Home Technology News प्रौद्योगिकी Apple आईफोन SE 2022 और Google पिक्‍सल 6 को नहीं मिल रहे खरीदार, जानिए वजह

Apple आईफोन SE 2022 और Google पिक्‍सल 6 को नहीं मिल रहे खरीदार, जानिए वजह

0
Apple आईफोन SE 2022 और Google पिक्‍सल 6 को नहीं मिल रहे खरीदार, जानिए वजह

[ad_1]

नई दिल्‍ली. ऐपल (Apple) और गूगल (Google) के स्‍पार्टफोन को लोग काफी पसंद करते हैं. ऐपल के नए मॉडल का तो यूजर्स इंतजार करते रहते हैं. लेकिन, मार्च 2022 में कई देशों में लॉन्च हुए ऐपल आईफोन SE 3 2022 (Apple iPhone SE 3 2022) को ऐपल लवर्स का वो रिस्‍पांस नहीं मिला है जिसकी उम्‍मीद कंपनी को थी. यही हाल गूगल पिक्‍सल 6 (Google Pixel 6) का. दोनों ही स्‍मार्टफोन को बायर नहीं मिल रहे हैं.

रिसर्च फर्म वेव 7 (Wave7) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन एसई वेरिएंट के मुकाबले मार्च में लांच हुए Apple iPhone SE 3 की डिमांड बहुत कम है. अधिकांश जानकारों करियर्स का मानना है कि अमेरिका जैसे बाजारों में एसई 3 कोई धमाल नहीं मचा पाया है. वेव 7 की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन ने एसई मॉडल अमेरिका जैसे बाजारों के लिए बनाया ही नहीं था. यह तो भारत जैसे मार्केट के लिए बनाया गया था जहां लोग आईफोन की सभी रेंज को पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Fold 4 के फीचर्स लीक, मिलेगा 108 मेगापिक्सेल कैमरा

आईफोन एसई 2022 तो मार्केट में संघर्ष ही कर रहा है और इसकी बिक्री बढ़ने के आसार बहुत ही कम है. इससे अब ये संभावनाएं प्रबल हो गई हैं कि ऐपल मिनी सीरिज को आगे जारी नहीं रखेगा. ऐपल साल आईफोन 14 सीरिज के साथ आईफोन मैक्‍स मॉडल बाजार में उतार सकता है.

पिक्‍सल 6 भी नहीं आया पसंद
वहीं, गूगल पिक्‍सल 6 का हाल भी बिक्री के मामले में आईफोन एसई 2022 जैसा ही है. इसे पिछले साल कुछ सलेक्‍टेड मार्केट में लांच किया गया था. लेकिन, यह फोन भी ग्राहकों को लुभा नहीं पाया. Pixel 6 के न चलने की एक वजह इसके बहुत ज्‍यादा कीमती होने को माना जा रहा है. जानकारों का कहना है कि गूगल पिक्‍सल 6 की कीमत ज्‍यादा होने पर ग्राहकों ने सैमसंग और ऐपल के गूगल 6 से सस्‍ते स्‍पार्टफोन लेने में ही भलाई समझी.

ये भी पढ़ें : इस साल सितंबर में iPhone 14 सीरिज लॉन्च होने के साथ Apple बंद कर सकती iPhone 11

ऐपल आईफोन 14 का क्‍वालिटी अपग्रेड किया जा रहा है. इस सीरिज में चार मॉडल हो सकते हैं. लेकिन छोटी स्‍क्रीन वाले मिनी के प्रति ग्राहकों की उदासीनता को देखते हुए ऐपल नया आईफोन मैक्‍स (iPhone Max) भी इस साल बाजार में उतार सकती है. आईफोन 14 मॉडल में ए15 बायोनिक चिपसेट लगी हो सकती है जिसे अब ए16 नाम दिया गया है. वहीं प्रो Aप्रो चिपसेट के साथ आ सकता है.

Tags: Apple, Apple Latest Phone, Google, Portable gadgets

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here