Home Technology News प्रौद्योगिकी Apple जल्द लॉन्च करेगी MacBook Pro का अपग्रेडेड वर्जन, मिलेगी पावरफुल चिप

Apple जल्द लॉन्च करेगी MacBook Pro का अपग्रेडेड वर्जन, मिलेगी पावरफुल चिप

0
Apple जल्द लॉन्च करेगी MacBook Pro का अपग्रेडेड वर्जन, मिलेगी पावरफुल चिप

हाइलाइट्स

Apple जल्द मैकबुक प्रो का अपग्रेडेड वर्जन पेश कर सकती है, जिसमें पावरफुल चिप होगी.
पहले कंपनी ने मैकबुक प्रो 14-इंच और 16-इंच दोनों को M1 Pro और M1 Max चिपसेट के साथ पेश किया था.
M2 Pro और M2 Max चिपसेट को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आएगा.

ऐपल (Apple) ने पिछले महीने अपना Far Out इवेंट आयोजित किया था, और इस इवेंट में कंपनी ने नए आईफोन 14, एयरपॉड प्रो, ऐपल वॉच पेश किया था. खबर है कि अब ऐपल जल्द अपने कई और प्रोडक्ट पेश करने के लिए तैयार है. आने वाले महीने में कंपनी ऐपल मैकबुक प्रो का अपग्रेडेड वर्जन पेश कर सकती है.  रिपोर्ट आ रही है कि ऐपल जल्द 14 इंच मैकबुक प्रो और 16 इंच का मैकबुक प्रो लॉन्च करेगी. कुछ रिपोर्ट में पहले ही मैकबुक प्रो लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आ गई है, जिससे हमें फीचर्स का कुछ हिंट मिल गया है.

कॉन्फ़िगरेशन के देखा जाए तो मैकबुक प्रो 14 और 16 इंच मॉडल की कीमत पर पिछले जेनरेशन के मॉडल के समान होने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि ऐपल आने इवेंट में M2 चिप के प्रो और मैक्स वर्जन को पेश कर सकता है. M2 Pro  और M2 Max चिपसेट को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये बेहतर परफॉर्मेंस, CPU और GPU के साथ आएगा.

(ये भी पढ़ें- iPhone 13 पर पहली बार इतनी बंपर छूट, Flipkart Dussehra सेल में है शानदार मौका)

पिछले साल, Apple ने मैकबुक प्रो 14-इंच और 16-इंच दोनों को M1 Pro और M1 Max चिपसेट के साथ पेश किया था. उम्मीद की जा रही है कि Apple इसे जारी रखेगा और लैपटॉप के साथ M2 Pro और M2 Max दोनों चिपसेट पेश करेगा.

पिछले साल, ऐपल ने मैकबुक प्रो मॉडल के लिए पतले स्क्रीन बेजल्स, बड़े ट्रैकपैड, मैगसेफ और HDMI पोर्ट के साथ नए राउंड डिजाइन के साथ एक प्रमुख डिजाइन अपडेट पेश किया. इसलिए ये उम्मीद की जा रही है कि नया मैकबुक प्रो पिछली जेनरेशन की तरह ही डिजाइन के साथ ही आएगा.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किसने किया है आपको Block, इस ट्रिक से चुटकियों में करें पता)

Apple TV को मिल सकती है बड़ी रैम
इसके अलावा ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन (MacRumors) ने कुछ दिन पहले ये दावा किया था कि Apple इस साल Apple TV को A14 चिप और 4GB की बढ़ी हुई रैम के साथ लॉन्च करेगा. उन्होंने कहा कि ऐपल टीवी संभावित रूप से इस साल लॉन्च हो सकता है. हालांकि अब देखना ये है कि मैकबुक के साथ टीवी को लेकर कोई ऐलान किया जाएगा या नहीं.

Tags: Tech news, Xiaomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here