Home Technology News प्रौद्योगिकी Apple to halt sales and limit services in Russia | यूक्रेन में जंग के बीच एपल ने उठाया कदम, अपने ऐप स्टोर से RT और स्पूतनिक ऐप्स भी हटाए

Apple to halt sales and limit services in Russia | यूक्रेन में जंग के बीच एपल ने उठाया कदम, अपने ऐप स्टोर से RT और स्पूतनिक ऐप्स भी हटाए

0
Apple to halt sales and limit services in Russia | यूक्रेन में जंग के बीच एपल ने उठाया कदम, अपने ऐप स्टोर से RT और स्पूतनिक ऐप्स भी हटाए

[ad_1]

नई दिल्ली42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूक्रेन में जारी जंग के बीच आईफोन कंपनी एपल ने रूस के खिलाफ एक्शन लिया है। एपल रूस में सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा की है। एपल ने रूस के न्यूज ऐप्स RT और स्पूतनिक को ऐप स्टोर से हटा दिया है। इससे पहले कंपनी ने रूस में एपल पे की सर्विस पर रोक लगाई थी। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एपल ने रूस में सभी सेल चैनल्स में एक्सपोर्ट को रोक दिया है। कंपनी का कहना है कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित देशों की सरकार से बातचीत कर रहे हैं।

अमेरिका समेत कई पश्चिम देशों की सरकारों और बड़ी कंपनियों ने यूक्रेन पर हमले के खिलाफ इंटरनेशनल लेवल पर आलोचना की है। साथ ही रूस को कई मोर्चे पर अलग-थलग करने की कोशिशें की जा रही है। बैंकिंग, खेल से लेकर वोडका तक पर कई देशों ने और संगठनों ने बैन लगाए हैं।

यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री ने एपल को एक ओपन लेटर लिखा था
पिछले हफ्ते यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री मायखाइलो फेडोरोव ने एपल को एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने रूस को कंपनी के प्रोडक्ट्स, सर्विसेस और ऐप स्टोर से दूर करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम का युवाओं पर असर होगा और रूस के लोग उनकी सेना की इरादों का विरोध करेंगे।

एपल ने कहा, ‘हम यूक्रेन पर रूस के हमले से बहुत चिंतित हैं और उन सभी लोगों के साथ खड़े हैं, जो इस हिंसा को झेल रहे हैं। हमने इस हमले के जवाब के रूप में कई कदम उठाए हैं। पिछले हफ्ते हमने रूस में सभी सेल चैनल्स के एक्सपोर्ट को रोक दिया है। एपल पे और दूसरी सर्विसेस को भी सीमित कर दिया गया है।

एपल के फैसले के बाद मायखाइलो फेडोरोव ने ट्वीट कर रूस में एपल प्रोडक्ट्स की बिक्री रोकने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ऐप स्टोर का एक्सेस भी बंद करने की मांग की है।

गूगल मैप्स पहले ही बैन हो चुका है
एपल ने अपने बयान में ऐप स्टोर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने यूक्रेन में एपल मैप्स की ट्रैफिक और लाइव इंसीडेंट फीचर को कर दिया है। ध्यान दें कि एपल से पहलेगूगल भी ऐसा कदम उठा चुका है।गूगल ने भी यूक्रेन में गूगल मैप्स के ट्रैफिक डेटा को ऑफ कर दिया है।

इंस्टाग्राम ने RT के अकाउंट ब्लॉक किए
इसके अलावा इंस्टाग्राम ने भी रूस के सरकारी न्यूज चैनल रशियन टाइम्स के सभी पेज ब्लॉक कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here