Home स्वास्थ्य benefits of mint its can be increased immunity know here pudina ke fayde pudina ki chatni brmp | कोरोना काल में पुदीने का इस तरह करें इस्तेमाल, इम्युनिटी बढ़ने के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त लाभ..

benefits of mint its can be increased immunity know here pudina ke fayde pudina ki chatni brmp | कोरोना काल में पुदीने का इस तरह करें इस्तेमाल, इम्युनिटी बढ़ने के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त लाभ..

0

[ad_1]

नई दिल्ली: आज हम आपके लिए लेकर आए है पुदीने की चटनी के फायदे. जी हां पुदीने की पत्तियों की खुशबू लाजवाब होती है और तन-मन को फ्रेश कर देती है. गर्मियों में इसकी चटनी खूब खाई जाती है. पुदीने की पत्तियां कैलोरी में कम होती हैं और इनमें प्रोटीन और गुड फैट मौजूद होता है. यह विटामिन ए, सी और बी-कॉमप्लेक्स में भरपूर होती हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने के साथ त्वचा को भी निखारती हैं.

देश के मशहूर आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. अबरार मुल्तानी के अनुसार, यह ब्लड के pH को एसिडिक नहीं होने देता, इसलिए क्लोटिंग की समस्या से भी बचाता है. पुदीने की चटनी खाने से इम्यूनिटी बढ़ती है. क्योंकि पुदीने को आयरन, पोटेशियम और मैंगनीज का अच्छा स्रोत माना जाता है, जो मेमोरी भी बढ़ाता है और हीमोग्लोबिन में सुधार करता है. 

1. वजन घटाने में मिलेगी मदद 
आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. अबरार मुल्तानी का कहना है कि अगर आप वजन घटाने की सोच रहे है तो डाइट में पुदीने की चटनी को शामिल कीजिए. क्योंकि पुदीना पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करता है, जो भोजन से पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण में मदद करते हैं. एक अच्छा मेटाबॉलिज्म वजन घटाने में मदद करता है. ऐसे में पुदीने की चटनी बहुत काम आ सकती है.

2. ओरल हेल्थ में फायदेमंद
पुदीना मुंह के अंदर के बैक्टीरिया के विकास को रोकता है. इसके साथ ही दांतों पर प्लाक को साफ करता है. साथ ही जीभ और मसूड़ों को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है. यही वजह है कि पुदीने की पत्तियों को चबाने से सांस की बदबू को भगाने में मदद मिलती है. 

3. मांसपेशियों के दर्द से मिलेगी राहत
अगर आपकी मांसपेशियों में दर्द रहता है तो पुदीने की चटनी को अपनी डाइट में शामिल कीजिए. क्योंकि यह सामान्य सिरदर्द को भी आसानी से ठीक कर देता है. पुदीने की तेज और ताजा खुशबू सिरदर्द को कम करने में मदद कर सकती है.

4. खांसी और जुकाम से राहत दिलाने में मददगार

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक पुदीना नाक, गले और फेफड़ों को साफ करने के लिए जाना जाता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पुरानी खांसी के कारण होने वाली जलन से राहत देते हैं. साथ ही यह फेफड़ों का भी स्वस्थ रखने में मदद करता है.

5 इम्युनिटी बूस्ट करने में हेल्पफुल
कोरोना काल में इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग करने के लिए आप पुदीने की चटनी का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इस समय इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. पुदीने की चटनी इम्यूनिटी को बूस्ट कर शरीर को कई बीमारियों से दूर रखती है.

ये भी पढ़ें; HEALTH NEWS: अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है पानी, लेकिन एक दिन में कितने गिलास पीना चाहिए, यहां जानें



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here