Home Technology News प्रौद्योगिकी Best budget laptops under 20 thousand rupees avita cosmos avita essentials LifeDigital Zed Celeron Dual Core laptop aaaq

Best budget laptops under 20 thousand rupees avita cosmos avita essentials LifeDigital Zed Celeron Dual Core laptop aaaq

0

[ad_1]

कोरोना महामारी के चलते ज़्यादातर काम अब घर बैठ कर होने लगे हैं, फिर चाहे दफ्तर का काम हो या स्कूल कॉलेज की पढ़ाई. इन सभी कामों को करने के लिए एक अच्छे लैपटॉप की ज़रूरत ज्यादातर लोगों को होती है. लॉकडाउन के चलते लैपटॉप के दामों में काफी उछाल देखने को मिला है. लॉकडाउन से पहले जिन लैपटॉप की कीमत 20,000 रुपये हुआ करती थी, उनकी कीमत अब 25,000 से 28,000 तक हो गई है.

आज हम आपको कुछ ऐसे ही लैपटॉप के बारे बताने जा रहे हैं, जो आपको 20,000 से भी कम की कीमत में मिल जाएंगे. ये लैपटॉप ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ तो नहीं आते हैं , पर ये आपके बहुत काम आ सकते हैं.

(ये भी पढ़ें-  Samsung के सबसे सस्ते 5G फोन को और भी सस्ते में खरीदने का मौका, मिलेगी 6GB RAM और 20MP फ्रंट कैमरा) 

Avita Cosmos 2 in 1 Celeron Dual Core लैपटॉप: कंपनी का ये लैपटॉप 4 जब RAM और 64 GB की स्टोरेज के साथ आता है. इस लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. ये लैपटॉप पहले से इनस्टॉल विंडो 10 के साथ आता है, जिसमें चारकोल ग्रे कलर का ऑप्शन दिया गया है.कंपनी का कहना है कि इस लैपटॉप को सिंगल चार्ज करके 6 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस लैपटॉप को यूज़र टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी कीमत 17,990 रुपये है.

AVITA Essential NE14A2INC433-CR 14 Inch लैपटॉप:

AVITA कंपनी के इस लैपटॉप में 4 GB RAM और 128 GB की स्टोरेज दी जाती है. ये लैपटॉप 14 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. लैपटॉप पहले से इन्सटाल्ड विंडो 10 के साथ आता है, जिसमे Celeron N4000 प्रोसेसर दिया गया है.

(ये भी पढ़ें- खुशखबरी! BSNL के सस्ते प्लान में अब 1 नहीं हर दिन मिलेगा 2GB डेटा, 90 दिनों के लिए पाएं फ्री कॉलिंग भी)

कंपनी का दावा है कि इस स्लीक डिज़ाइन वाले लैपटॉप को सिंगल चार्ज करके 6 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.अविता के इस लैपटॉप की कीमत 18,990 रुपये है.

LifeDigital Zed Celeron Dual Core लैपटॉप

कंपनी का ये लैपटॉप 4GB RAM और 500 GB स्टोरेज के साथ आता है. इस लैपटॉप में 15.6 इंच के फुल एचडी एलईडी बैकलिट टीएन डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने इस लैपटॉप में गोल्डन कलर दिया है, जिसे सिंगल चार्ज करके 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर यूज़र इस लैपटॉप को 19,670 रुपये में खरीद सकते हैं.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here