Home Technology News प्रौद्योगिकी BSNL good new to users broadband plan under 500 rupees get 30mbps speed 3.3TB high speed data free unlimited calling aaaq

BSNL good new to users broadband plan under 500 rupees get 30mbps speed 3.3TB high speed data free unlimited calling aaaq

0

[ad_1]

BSNL का 500 रुपये से कम का प्लान.

BSNL का 500 रुपये से कम का प्लान.

BSNL ने ग्राहकों के लिए सस्ता प्लान पेश किया है, जिसमें काफी सारा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधा दी जाती है…जानें आपके कितने काम का है प्लान….

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पिछले साल के आखिर में Bharat Fibre प्लान्स लॉन्च किए थे. कंपनी के प्लान की कीमत 449 रुपये से शुरू होती है, और अब कंपनी ने इन प्लान्स को फिर से पेश किया है, जिसे जुलाई 2021 तक के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा कंपनी ने Air Fibre प्लान्स को भी अलग से लॉन्च किया हैस जिसकी कीमत 449 रुपये से शुरू होती है और इनके साथ 30Mbps तक स्पीड और काफी सारा इंटरनेट डेटा दिया जाता है. आइए जानते हैं 500 रुपये वाले प्लान्स की डिटेल…

BSNL Bharat Fibre 449 रुपये का प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को 30Mbps स्पीड मिलती है, जिसके साथ यूज़र्स 3.3 टीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. FUP लिमिट खत्म होने के बाद ये स्पीड 2Mbps की जाती है. खास बात ये है कि इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा दिया जाता है.

(ये भी पढ़ें- सस्ता हुआ भारत का सबसे पतला Vivo स्मार्टफोन, मिलेगी 5G कनेक्टिविटी और 44 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा)

BSNL AirFibre Basic 499 रुपये का प्लान: इस प्लान में भी ग्राहकों को 30Mbps स्पीड दी जाती है. इसके अलावा इसके साथ 3.3टीबी डेटा दिया जाएगा. प्लान में FUP लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 2Mbps रह जाएगी. इस प्लान के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.

बीएसएनएल (BSNL) इस लॉकडाउन में अपने यूज़र्स के लिए शानदार ऑफर पेश कर रही है. लॉकडाउन के चलते बीएसएनएल अपने लो बजट सेगमेंट में भी खास ऑफर पेश करता है, जिससे बीएसएनएल के मौजूदा ग्राहकों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. इस बार बीएसएनएल अपने लो बजट ग्राहकों के लिए ऑफर पेश कर रही है, जिसमें यूज़र को 180 की वैलिडिटी दी जाती है.

(ये भी पढ़ें- काम की बात! फोन को Reset करने से पहले कभी न भूलें ये बातें, हो सकता है भारी नुकसान)

बीएसएनएल  के सीएमडी प्रवीण कुमार ने कहा है कि कंपनी अपने यूज़र की इस मुश्किल घड़ी में मदद करने के लिए  प्रतिबद्ध है. इसके लिए कंपनी खास 4% वाला कैशबैक प्लान लेकर आई है. प्रवीण ने कहा की अगर बीएसएनएल यूज़र अपने किसी रिस्तेदार या दोस्त का फ़ोन प्लान रिचार्ज करते हैं तो बीएसएनएल की तरफ से 4% का कैशबैक दिया जाएगा.







[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here