Home Technology News प्रौद्योगिकी Charging the phone with any charger, using the fashionable cover; The problem of overheating starts with these mistakes | किसी भी चार्जर से फोन चार्ज करना, फैशनेबल कवर यूज करना; इन गलतियों से शुरू होती है ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम

Charging the phone with any charger, using the fashionable cover; The problem of overheating starts with these mistakes | किसी भी चार्जर से फोन चार्ज करना, फैशनेबल कवर यूज करना; इन गलतियों से शुरू होती है ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम

0
Charging the phone with any charger, using the fashionable cover; The problem of overheating starts with these mistakes | किसी भी चार्जर से फोन चार्ज करना, फैशनेबल कवर यूज करना; इन गलतियों से शुरू होती है ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Charging The Phone With Any Charger, Using The Fashionable Cover; The Problem Of Overheating Starts With These Mistakes

अभिषेक तैलंग4 घंटे पहले

हम रोजाना अपने फोन को बहुत इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन भी थक जाते हैं और ओवरहीट हो जाते हैं। जिसके कारण ही इनकी बैटरी फटती है और अगर बैटरी न भी जले, फिर भी ओवरहीटिंग की बीमारी, फोन की उम्र को भी कम करती है। अब ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आखिर ऐसा होता क्यों है और इसे अपने फोन में होने से आप कैसे रोक सकते हैं।

इन बातों का ध्यान रखें

  • तो सबसे पहली गलती आप ये करते हैं कि अपने फोन को ओवरचार्ज कर देते हैं। रात में फोन को चार्जिंग पर लगाकर न सोएं, क्योकि अगर आप बैटरी की और अपने फोन की लम्बी उम्र चाहते हैं तो उसे कभी भी ओवरहीट न करें। बहुत ही सिंपल सा रूल है याद कर लीजिए 20% से बैटरी कम हो जाने पर ही फोन को चार्जिंग पर लगाएं और 95% के आसपास आने पर फोन को चार्जिंग से निकाल दें।
  • अगर फोन को रखना चाहते हो एकदम चंगा तो यूज करो चार्जर महंगा। महंगे से मतलब ये कि ओरिजनल चार्जर ही यूज करें। सस्ते चार्जर आपके फोन के लिए किसी धीमे जहर की तरह होते हैं। जो लंबे वक्त तक इस्तेमाल होने पर आपके फोन की उम्र को करीब 30-40% कम कर देते हैं।
  • अगर फोन के बैकग्राउंड में कई एप्लिकेशन ओपन हैं तो फोन गर्म होता है और स्लो काम करने लगता है। तो वक्त-वक्त पर बैकग्राउंड्स ऐप्स को बंद जरूर करें। इसके साथ ही फोन के डिस्प्ले पर एडॉप्टिप ब्राइटनेस को ऑन रखें, क्योंकि हर वक्त फुल ब्राइटनेस से भी फोन जल्दी गर्म होता है।
  • अब फैशन और ट्रेंड के इस दौर में हम सबसे फैशनेबल और ट्रेंडिंग मोबाइल कवर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये ध्यान नहीं देते कि इससे क्या हमारे फोन को कोई नुकसान तो नहीं हो रहा। कई मोबाइल कवर फोन की गर्मी को बाहर नहीं जाने देते, ज्यादा मोटी प्लास्टिक वाले फोन कवर्स में ऐसा ही होता है, इसलिए कोशिश करें कि हैवी टास्क करते वक्त फोन को केस से निकाल लें। खासकर गेमिंग के वक्त।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here