Home खाना Cheese Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें ‘चीज़ डोसा’, लाजवाब स्वाद बना देगा दीवाना

Cheese Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें ‘चीज़ डोसा’, लाजवाब स्वाद बना देगा दीवाना

0
Cheese Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें ‘चीज़ डोसा’, लाजवाब स्वाद बना देगा दीवाना

[ad_1]

चीज़ डोसा रेसिपी (Cheese Dosa Recipe): सभी लोगों को हर दिन ब्रेकफास्ट करना चाहिए. ब्रेकफास्ट करने से कई बीमारियों से बचाव होता है और हेल्थ बेहतर होती है. पुरानी कहावत है कि सुबह का नाश्ता राजाओं जैसा होना चाहिए. अगर आप हेल्दी ब्रेकफास्ट करेंगे, तो दिन भर एनर्जी से भरपूर महसूस करेंगे. इसके अलावा फिटनेस के लिए भी यह काफी जरूरी होता है. ब्रेकफास्ट में अगर आप कुछ नया तलाश रहे हैं, तो चीज़ डोसा बढ़िया विकल्प हो सकता है. यह महज कुछ मिनट में तैयार किया जा सकता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. आपको इसे बनाने के लिए जरूरी सामग्री और आसान विधि के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः डिनर के बाद खाना है स्वीट डिश तो बनाएं ब्रेड हलवा

चीज़ डोसा के लिए जरूरी सामग्री
200 ग्राम पनीर
2 चम्मच मेथी दाना
6 कटी हुई हरी मिर्च
4 कप चावल
1 कप रिफाइंड तेल
1 मुट्ठी हरा धनिया
2 कटा हुआ प्याज
2 कप उड़द की दाल
1 चम्मच नमक (स्वादानुसार)

चीज़ डोसा बनाने की आसान विधि
1. सबसे पहले 4 कप चावल और 2 कप उड़द की दाल लें. इन्हें 5-6 घंटे के लिए अलग-अलग पानी में भिगो दें. इसके अलावा 2 चम्मच मेथी को लगभग 15 मिनट के लिए भिगो दें. जब सभी चीजें अच्छी तरह भीग जाएं, तब मिक्सी में मेथी के दाने, चावल और दाल डालें. फिर उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें.
2. इसके बाद तैयार किए गए पेस्ट में नमक मिलाएं. इस पेस्ट को करीब 7-8 घंटे के लिए ढककर रख दें. फिर आप देखेंगे तो आपको डोसा का मसाला बनाकर तैयार मिलेगा. इस तरह आधा काम हो जाएगा.
3. अब आप एक तवा लें और इसे मध्यम आंच पर रखें. इसमें थोड़ा तेल डालें और गरम करें. जब तवा गरम हो जाए तो उस पर डोसा के लिए तैयार किया गया घोल डालें. फिर इसे गोलाकार आकार में फैलाए. इसके लिए किसी बर्तन का सहारा ले सकते हैं.
4. फिर इसके किनारों पर तेल छिड़कें और कुछ देर तक सिकने दें. अब इसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर, कटा हुआ प्याज और धनिया डालें. इसे और तीखा बनाने के लिए आप हरी मिर्च डाल सकते हैं.
5. जब यह अच्छी तरह सिक जाए, तब इसे रोल करें और तवे से उतारकर प्लेट में रख लें. इस तरह आपका चीज़ डोसा बनकर तैयार है. आप इसे चटनी या सांभर के साथ गरमागरम सर्व कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः फास्ट में बनाएं स्वाद से भरपूर आलू उत्तपम, जान लें रेसिपी

Tags: Food, Food Recipe, Healthy food, Lifestyle

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here