Home खाना Cream Sandwich Recipe: 10 मिनट में ताजी मलाई से बनाएं सैंडविच, पेट और मूड हो जाएंगे ‘हैप्पी-हैप्पी’, Video भी देखें

Cream Sandwich Recipe: 10 मिनट में ताजी मलाई से बनाएं सैंडविच, पेट और मूड हो जाएंगे ‘हैप्पी-हैप्पी’, Video भी देखें

0
Cream Sandwich Recipe: 10 मिनट में ताजी मलाई से बनाएं सैंडविच, पेट और मूड हो जाएंगे ‘हैप्पी-हैप्पी’, Video भी देखें

हाइलाइट्स

क्रीम सैंडविच में आप चीज़ स्लाइस भी रख सकते हैं.
क्रीम सैंडविच के साथ आप चटनी भी परोस सकते हैं.

क्रीम सैंडविच रेसिपी (Cream Sandwich Recipe): कई बार वक्त-बेवक्त भूख लग जाती है और उस समय ये समझ नहीं आता कि ऐसा क्या बनाया या खाया जाए जो जल्दी और कम मेहनत में तैयार हो सके. हालांकि, कई लोग ऐसे में बाहर से या ऑनलाइन ऑर्डर कर लेते हैं लेकिन अगर आप घर पर ही 10 मिनट के अंदर कुछ बना कर खाना चाहते हैं तो आपके लिए क्रीम सैंडविच बेस्ट ऑप्शन रहेगा.

क्रीम सैंडविच की रेसिपी बहुत ज्यादा आसान है. दरअसल, @born.hungry17 यूजरनेम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चाहत नाम की फूड इन्फ्लुएंसर ने होममेड क्रीम सैंडविच बनाने की रेसिपी बताई है. जिसे बच्चे भी आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस रेसिपी को बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

क्रीम सैंडविच बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • 1 बारीक कटा प्याज
  • 2 बारीक कटी हरी मिर्च
  • काली मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • चिली फ्लेक्स
  • 2 चम्मच फ्रेश क्रीम या मलाई
  • 6 ब्रेड स्लाइस
  • चाट मसाला

यह भी पढ़ें- Caramel Makhana Recipe: मीठा खाने की हो रही है क्रेविंग? ट्राई करें कैरेमल मखाना की ‘झटपट रेसिपी’, Video भी देखें

क्रीम सैंडविच बनाने का तरीका

क्रीम सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट लें. इसके बाद एक बाउल में प्याज, हरी मिर्च, नमक, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला और चिली फ्लेक्स डाल कर मिला लें. अब इसमें ताजी मलाई डाल कर मिला लें. अब ब्रेड स्लाइस लें और उस पर सैंडविच के मिश्रण को डाल कर फैला लें. अब दूसरे ब्रेड पीस को उस पर रख कर सैंडविच तैयार करें. अब सैंडविच मेकर या तवे पर रख कर सेक लें.

इसके साथ आप चटपटी चटनी या कैचअप भी सर्व कर सकते हैं. इसके साथ चाय भी पी सकते हैं. ये सुबह या शाम के नाश्ते के लिए भी बेहतरीन विकल्प है. अगर आप पहली बार कुकिंग करने वाले हैं या बच्चों को खाना बनाना सिखा रहे हैं तो आप इसे ट्राई करें.

यह भी पढ़ें- Creamy Macaroni Recipe: बनाएं स्वादिष्ट क्रीमी मैकरोनी, क्विक रेसिपी के लिए देखें ये VIDEO

आप इसमें चीज़ स्लाइस भी रख सकते हैं. अगर आपके फ्रेंड्स घर पर आ रहे हैं तो आप तुरंत उन्हें ये बना कर खिला सकते हैं.

Tags: Famous Recipes, Food, Instagram video, Lifestyle

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here