Home Technology News प्रौद्योगिकी cyber crime: cyber fraud, mobile number spoofing, know from expert indore police commissioner harinarayanchari mishra | इंदौर का नंबर दिखाकर अमेरिका से कॉल आ सकती है, एक्ट्रेस जैकलीन भी फंसीं; साइबर फ्रॉड से ऐसे बचें

cyber crime: cyber fraud, mobile number spoofing, know from expert indore police commissioner harinarayanchari mishra | इंदौर का नंबर दिखाकर अमेरिका से कॉल आ सकती है, एक्ट्रेस जैकलीन भी फंसीं; साइबर फ्रॉड से ऐसे बचें

0
cyber crime: cyber fraud, mobile number spoofing, know from expert indore police commissioner harinarayanchari mishra | इंदौर का नंबर दिखाकर अमेरिका से कॉल आ सकती है, एक्ट्रेस जैकलीन भी फंसीं; साइबर फ्रॉड से ऐसे बचें

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Cyber Crime: Cyber Fraud, Mobile Number Spoofing, Know From Expert Indore Police Commissioner Harinarayanchari Mishra

इंदौर9 घंटे पहलेलेखक: हेमंत नागले

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज मोबाइल नंबर स्पूफिंग का शिकार बनी हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित चार्जशीट में ED ने जिक्र किया कि फर्नांडीज को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने धोखा दिया था। उसने उन्हें यह यकीन दिलाया था कि कॉल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ऑफिस से था। चार्जशीट में कहा गया है कि चंद्रशेखर, अमित शाह के ऑफिस से फोन कॉल्स वाली धोखाधड़ी से एक्ट्रेस का दोस्त बन गया था।

मोबाइल नंबर स्पूफिंग क्या है, कैसे ये स्कैम काम करता है, जानिए- इंदौर पुलिस कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र से…

मोबाइल नंबर स्पूफिंग कैसे की जाती है?
मान लीजिए आपके पास आपके बैंक से कॉल आता है। मोबाइल स्क्रीन शो हो रहा नंबर आपके बैंक का ही होगा। ऐसे में आप यही समझेंगे कि कॉल बैंक से ही है। अब फोन करने वाला आपसे डिटेल मांगेगा। जैसे- डेट ऑफ बर्थ, आधारकार्ड नंबर, OTP (वन टाइम पासवर्ड)। आप भी उसे बैंकिंग से जुड़ी सारी डिटेल्स दे देते हैं। आपके खाते से रकम निकल जाती है। बैंक में कॉन्टैक्ट करते हैं तो पता चलता है कि ऐसा कोई कॉल उनकी ओर से नहीं किया गया।

स्पूफिंग कॉल स्कैम कैसे करता है काम
जालसाज VoIP बेस्ड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर आप तक पहुंच सकते हैं। जालसाज इस तरीके की मदद से कॉलर आईडी को मैनिपुलेट कर आपको इंदौर का नंबर दिखा सकता है, जबकि वास्तव में कॉल अमेरिका से की गई है। VoIP एक ऐसी तकनीक है, जो आपको मोबाइल नेटवर्क की बजाय ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग कर वॉयस कॉल करने की अनुमति देती है।

ऐसे करें स्पूफ कॉल की पहचान

  • इस तरह के स्कैम से बचने के लिए ट्रू कॉलर जैसे कॉलर आईडी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • दूसरा, अपनी पर्सनल डिटेल कभी भी फोन पर नहीं दें। बैंक फोन पर पर्सनल डिटेल नहीं मांगते।
  • आपको कोई कॉल करने वाला संदिग्ध लगे, तो तुरंत मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट और ब्लॉक कर दें।
  • पब्लिक वाई-फाई को जितना हो सके, उतना कम इस्तेमाल करें।

::: खबर से जुड़ी आपकी जो भी क्वेरी है, जानकारी देना या साझा करना चाहते हैं, तो हमें hemant.nagle@dbcorp.in पर मेल कर सकते हैं।

ये भी पढें:-

इंदौर में सिम स्वैपिंग से 20 लाख का फ्रॉड:आपका सिम दूसरा कैसे इस्तेमाल करता है; एक्सपर्ट से जानिए-क्या है नया साइबर फ्रॉड, कैसे बचें?

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here