Home Technology News प्रौद्योगिकी Daily Win exciting prizes lot of discount vouchers in Flipkart Quiz August 16 2021 gems supercoins more to win aaaq– News18 Hindi

Daily Win exciting prizes lot of discount vouchers in Flipkart Quiz August 16 2021 gems supercoins more to win aaaq– News18 Hindi

0
Daily Win exciting prizes lot of discount vouchers in Flipkart Quiz August 16 2021 gems supercoins more to win aaaq– News18 Hindi

[ad_1]

Flipkart Quiz August 16, 2021: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डेली ट्रिविया (Daily Trivia) शुरू हो गया है. फ्लिपकार्ट क्विज़ (Flipkart Quiz) भी यूज़र्स को इनाम जीतने का मौका देता है. ये क्विज़ रात 12 बजे शुरू हुई है और ये आज दोपहर 12 बजे तक चलेगी. क्विज़ में पांच सवाल पूछे जाते हैं. Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होती है. ये क्विज़ एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है, जिसे यूज़र्स गेम ज़ोन (Game Zone) सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं. यूज़र्स Flipkart Quiz का हिस्सा बनकर कूपंस, प्राइज़ और कई तरह के गिफ्ट जीत सकते हैं.

इसके अलावा पार्टिसिपेंट्स फ्लिपकार्ट Super Coins भी जीत सकते हैं. ध्यान रहे कि क्विज़ पुरस्कार के पात्र बनने के लिए, प्रतिभागियों को क्विज़ के सभी सवालों का सही जवाब देना होगा.

(ये भी पढ़ें- सस्ता मिल रहा है Xiaomi का 6000mAh बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेगा खास डिस्प्ले और कैमरा)

कैसे खेलें Daily Trivia Quiz?
अगर आपने अब तक Flipkart App को इंस्टॉल नहीं किया है, तो सबसे पहला इसे फोन में डाउनलोड कर लें. iOS और एंड्रॉयड यूज़र दोनों इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं.

–अपने फोन पर Flipkart ऐप खोलें और गेम जोन पर जाएं.

–अब डेली ट्रिविया बैनर पर क्लिक करें या डेली ट्रिविया सर्च करें.

–गेम में एंटर करें और सभी 5 सवालों के जवाब दें.

जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ पहले 50,000 पार्टिसिपेंट्स को ही प्राइज़ जीतने का मौका मिलता है. इनाम जीतने के लिए यूज़र्स को 5 सवालों के जवाब देने होते हैं.

सवाल 1: Founded By Jawaharlal Nehru, Which Newspaper Has A Hindi Edition Named Navjivan?
जवाब 1: (A) National Herald.

सवाल 2: Which Fruit Was First Named ‘Yang Tao’ But Was Then Given A Bird’s Name?
जवाब 2: (C) Kiwifruit.

(ये भी पढ़ें- 2021 में लोगों की पसंद बने ये 10 पॉपुलर स्मार्टफोन Games, सबसे ज़्यादा बार हुए डाउनलोड)

सवाल 3: Which King Invited Balarama And Krishna To Mathura And Advised Him To Kill Kamsa?
जवाब 3: (C) Akrura.

सवाल 4: Who Was The First Indian Recipient Of The Stalin Peace Prize
जवाब 4: (C) Saifuddin Kitchlew.

सवाल 5: Which Was The First Indian Company To Sponsor A Car In The NASCAR Series?
जवाब 5: (B) Mahindra.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here