Home Technology News प्रौद्योगिकी Despite the Corona era, mobiles sold fiercely internationally, topped with 138 crore units shipment | कोरोना काल के बावजूद अंतरराष्ट्रीय लेवल पर जमकर बिके मोबाइल, 138 करोड़ यूनिट शिपमेंट के साथ सबसे अव्वल

Despite the Corona era, mobiles sold fiercely internationally, topped with 138 crore units shipment | कोरोना काल के बावजूद अंतरराष्ट्रीय लेवल पर जमकर बिके मोबाइल, 138 करोड़ यूनिट शिपमेंट के साथ सबसे अव्वल

0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Despite The Corona Era, Mobiles Sold Fiercely Internationally, Topped With 138 Crore Units Shipment

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

एक नई रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन का शिपमेंट अंतरराष्ट्रीय लेवल पर बड़ा है और इसके 2021 में 1.38 बिलियन(138 करोड़) यूनिट तक पहुंचने का अनुमान है। जो कि 2020 की तुलना में 7.7 प्रतिशत अधिक है और 2015 में सबसे ज्यादा है।इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के ‘वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर’ के अनुसार, यही ट्रेंड 2022 तक जारी रहने की उम्मीद है, जिसमें साल दर साल 3.8 प्रतिशत की ग्रोथ होगी और शिपमेंट 1.43 बिलियन (143 करोड़) तक पहुंच जाएगा।

स्मार्टफोन के मार्केट में बढ़ोतरी जारी है

IDC के वर्ल्डवाइड मोबाइल डिवाइस ट्रैकर्स के प्रोग्राम के वाइस प्रेसिडेंट रयान रीथ का कहना है कि इस समय कस्टमर पीसी, टेबलेट, टीवी और स्मार्ट होम डिवाइसेस में ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं। इसके बावजूद स्मार्टफोन का मार्केट स्लो नहीं हुआ है।2021 में 5G के लगभग 130 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद थी। चीन के बाहर वाले लगभग सभी क्षेत्रों में इस साल के अंत तक तीन अंकों की बढ़त देखी जाएगी।

हालांकि, बाजार हिस्सेदारी के मामले में चीन आगे बढ़ेगा। जो कि 2021 में 5G शिपमेंट के लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा होगा। जबकि अमेरिका 16 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इसका अनुसरण करेगा। वहीं दूसरे मेजर मार्केट जैसे पश्चिमी यूरोप और एशिया/पैसिफिक (चीन और जापान को छोड़कर) साथ होंगे। जो कि 2021 के अंत तक दुनिया भर में 5G बाजार के 23.1 प्रतिशत हिस्सा होगा।

5G फोन आने से स्मार्टफोन की खरीदी में हुई बढ़त

IDC के वर्ल्डवाइड मोबाइल डिवाइस ट्रैकर्स के रिसर्च मैनेजर एंथोनी स्कार्सेला का कहना है कि साल 2015 के बाद से मार्केट में देखा गया है कि सभी प्रकार की 5G की प्राइस में बढ़त जारी है। वहीं 2021 भी साल-दर-साल सबसे ज्यादा बढ़त के साथ आगे होगा। हालांकि 7.7 प्रतिशत की बढ़त मार्केट को लुभाने वाला बदलाव है।

हमें इस बात का याद रखना चाहिए कि हम सबसे बुरे दौर में भी अच्छा काम कर रहे हैं। 5G के आने 2021 में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन ASPs 27 हजार रुपए जो कि साल दर साल 9.7 फीसदी ऊपर है।

केवल टॉप सप्लायर के प्रोडक्शन में ही बढ़ोतरी हुई

रीथ ने कहा कि पिछले साल की हॉलिडे की तिमाही के दौरान स्मार्टफोन के मार्केट में ग्रोथ देखी तब से केवल टॉप सप्लायर के प्रोडक्शन में ही बढ़ोतरी हुई है। मौजूदा बाजारों के भीतर, पिछले साल महामारी की मंदी के बाद मिड-रेंज और लो-एंड 4G फोन की मजबूत मांग है। IDC को उम्मीद है कि पांच साल की कंपाउंड सालाना ग्रोथ रेट (CAGR) 3.7 प्रतिशत के साथ 2025 तक एक अंक की बढ़ोतरी जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here