Home स्वास्थ्य Do not eat this food before sleeping at night sone se pahle ye chijen na khayen brmp | सोने से पहले भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें, वरना तेजी से बढ़ेगी पेट की चर्बी और मोटापा!

Do not eat this food before sleeping at night sone se pahle ye chijen na khayen brmp | सोने से पहले भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें, वरना तेजी से बढ़ेगी पेट की चर्बी और मोटापा!

0

[ad_1]

नई दिल्ली: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में ज्यादातर लोग मोटापे से परेशान हैं. पिछले कई महीनों से कोरोना (Corona) की वजह से लोग घर के अंदर कैद हैं और छोटी-मोटी एक्टिविटी के अलावा खाना (Eating) ही एक मात्र मन के लायक काम बचा है. इस चक्‍कर में लोग अनहेल्‍दी डाइट ले रहे हैं, जो वजन बढ़ाने का काम कर रही है. हालांकि कुछ लोग वजन कम करने के लिए दिनभर हल्का भोजन करने की कोशिश करते हैं, लेकिन डिनर को उतना महत्व नहीं देते, जितना उस पर फोकस करना जरूरी.

डाइट एक्सपर्ट्स डॉ. रंजना सिंह की मानें तो अनहेल्दी डिनर भी वजन बढ़ने का बड़ा कारण होता है. जब आप देर रात तक खाना खाते हैं और खाने के तुरंत बाद बिस्‍तर पर सो जाते हैं तो मोटापा तेजी से बढ़ने लगता है. डॉ. रंजना सिंह कहती हैं सोने से करीब 3 घंटे पहले डिनर कर लेना चाहिए.

सोने से पहले नहीं खानी चाहिए ये चीजें

1. नूडल्स का सेवन बंद कर दें
डॉ. रंजना सिंह कहती हैं कि अगर आप रात में नूडल्स खाते हैं तो इसमें पाए जाने वाले कर्ब और फैट्स आपकी सेहत को खराब कर सकते हैं. इसमें फाइबर बिलकुल नहीं होता और इन सारी वजहों से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है.

2. चॉकलेट का सेवन न करें
डाइट एक्सपर्ट्स डॉ. रंजना सिंह की मानें तो चॉकलेट में कैफीन के साथ शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो आपका वजन बढ़ाने में बेहद अहम किरदार निभाती है. बेहतर है कि आप डिनर के बाद चॉकलेट खाने से परहेज़ करें.

3. फ्राइड फूड का सेवन न करें
फ्राइड फूड आपके वजन को तेजी से बढ़ा सकते हैं, क्योंकि फ्राइड फूड में कार्ब और फैटी एसिड होते हैं, जो आपके पेट की एसिडिटी और वजन को बढ़ाने का काम करते हैं. इसलिए कोशिश करें कि  रात को हल्का खाना खाएं जो आसानी से पच सके.

4.सोडा पीना खतरनाक
कुछ लोग डिनर को डाइजेस्‍ट करने के लिए सोडा पीना पसंद करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इनमें हाई शूगर कंटेन्‍ट होता है जो तेजी से बेली फैट को बढाने का काम करता है. इसलिए बेहतर है कि सोने से पहले सोडा न पीएं.

ये भी पढ़ें: Breakfast Tips: दिनभर एनर्जेटिक रहने के लिए नाश्ते में जरूर खाएं ये चीजें, एक्सपर्ट्स ने बताए गजब के लाभ



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here