Home Technology News प्रौद्योगिकी Elon Musk ने लोगों से पूछा- ट्विटर पर चाहिए ‘Edit’ बटन? CEO पराग अग्रवाल ने कही ये बात

Elon Musk ने लोगों से पूछा- ट्विटर पर चाहिए ‘Edit’ बटन? CEO पराग अग्रवाल ने कही ये बात

0
Elon Musk ने लोगों से पूछा- ट्विटर पर चाहिए ‘Edit’ बटन? CEO पराग अग्रवाल ने कही ये बात

[ad_1]

टेस्ला इंक (Tesla Inc.) के चीफ एग्जीक्यूटिव एलन मस्क (Elon Musk) का एक पोस्ट काफी चर्चा में है. दरअसल मस्क ने एक ट्विटर पोल (Twitter poll) पोस्ट किया है, जिसमें मस्क ने यूज़र्स से पूछा कि क्या वे एक एडिट बटन (Edit Button) चाहते हैं. बता दें कि एलन मस्क ने सोमवार को ट्विटर (Twitter) की 9.2 फीसदी स्टेक खरीदने का खुलासा किया था, जिसकी कीमत लगभग 3 अरब डॉलर है. इसके साथ ही वह माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए हैं.

मस्क ने एक ट्वीट में पूछा, ‘क्या आप एक एडिट बटन चाहते हैं?’ मस्क के इस पोल पर रिप्लाई करते हुए ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal) ने ट्वीट किया कि इस पोल के परिणाम खासे महत्वपूर्ण होंगे. उन्होंने कहा, ‘कृपया सावधानी से वोट करें.’

Photo: Twitter/Elon Musk.

Photo: Twitter/Elon Musk.

ट्विटर ने 1 अप्रैल को अपने ऑफीशियल अकाउंट पर एक मैसेज ट्वीट किया, जिसमें कहा था कि वह बहुप्रतीक्षित ‘एडिट’ फीचर पर काम कर रही है. जब कंपनी ने पूछा गया कि क्या यह मजाक है, तो कंपनी ने कहा था, ‘हम इस बात की पुष्टि या इनकार नहीं कर सकते, लेकिन हम बाद में अपने स्टेटमेंट को एडिट कर सकते हैं.’

मस्क ने ट्विटर में खरीदी है हिस्सेदारी
सोमवार को ही टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इस खबर के बाद प्री-मार्केट ट्रेड में ट्विटर के शेयरों में करीब 28% तक की उछाल आई.

Twitter/Parag Agrawal.

Twitter/Parag Agrawal.

Twitter ने बताया कि एलॉन मस्क ने अपने एक ट्रस्ट के जरिए ट्विटर में पैसिव हिस्सेदारी खरीदी है. पैसिव हिस्सेदारी का मतलब होता है कि शेयरहोल्डर का कंपनी के रोजाना के कामकाज में कोई दखल नहीं देता है और वह सिर्फ शेयरों से लंबी अवधि में मिलने वाले फायदे को ध्यान में रखकर निवेश करता है.

Tags: Elon Musk, Tesla

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here