Home स्वास्थ्य Elon Musk Weight Loss Secret: दोस्त की सलाह पर एलन मस्क ने तेजी से घटाया वजन, आप भी जानें तरीका

Elon Musk Weight Loss Secret: दोस्त की सलाह पर एलन मस्क ने तेजी से घटाया वजन, आप भी जानें तरीका

0
Elon Musk Weight Loss Secret: दोस्त की सलाह पर एलन मस्क ने तेजी से घटाया वजन, आप भी जानें तरीका

[ad_1]

हाइलाइट्स

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में शामिल हैं.
टेस्ला के सीईओ एलन मक्स ने वैट लॉस सीक्रेट शेयर किया है.

Elon Musk Weight Loss Secret: जाने-माने उद्योगपति और सबसे अमीर बिजनेसमैन में शुमार टेस्ला कंपनी (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) किसी न किसी वजह से दुनियाभर के लोगों के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी वैट लॉस जर्नी का जिक्र करने के बाद एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. बता दें कि ट्विटर को खरीदने की घोषणा और उसके बाद डील कैंसिल करने जैसी बातों के सामने आने की वजह से सुर्खियों में आने वाले एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ही अपने वजन कम करने के सीक्रेट का खुलासा किया है.

एलन मस्क ने बताया वैट लॉस का ‘सीक्रेट’
टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने वेट लॉस सीक्रेट को साझा करते हुए लिखा है कि ‘मैंने अपने अच्छे दोस्त की सलाह के बाद पीरियोडिकली फास्टिंग (Fasting Periodically) शुरू की थी और अब मैं खुद को काफी सेहतमंद महसूस कर रहा हूं.’ इसके साथ ही मस्क ने वजन घटाने के लिए ज़ीरो फास्टिंग ऐप (Zero Fasting App) की तारीफ करते हुए उसे भी काफी मददगार बताया है.

क्या है पीडियोडिकली फास्टिंग
खुद को फिट रखने के लिए आजकल कई तरीके अपनाए जाने लगे हैं इनमें से ही एक तरीका है पीडियोडिकली फास्टिंग का. ये लगभग इंटरमिटेंट फास्टिंग जैसा ही है, जिसमें ईटिंग प्लान यानी खाने की योजना को तैयार किया जाता है. इस फास्टिंग में पूरे दिन के दौरान एक तय समय पर ही खाना खाया जाता है और बाकी के घंटों में फास्टिंग की जाती है.

इसे भी पढ़ें: बुखार या कमजोरी होने पर एक्सरसाइज करना खतरनाक? यहां जानें हकीकत
इंटरमिटेंट फास्टिंग में सबसे प्रचलित तरीका 16:8 का है. इसमें व्यक्ति सिर्फ 8 घंटों के दौरान ही खाता-पीता है. इसके बाद बाकी बचे 16 घंटे में सिर्फ पानी पीकर फास्टिंग की जाती है. इसके अलावा अल्टरनेट डे फास्टिंग का विकल्प भी कई लोग अपनाते हैं.

स्पेस एक्स के फाउंडर भी हैं मस्क
हाईएंड कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की अंरक्षित की दुनिया को लेकर भी काफी दिलचस्पी है और इनकी ये चाहत किसी से छिपी भी नहीं है. उन्होंने स्पेस की दुनिया को और बेहतर तरीके से जानने और नई खोजों के लिए स्पेस एक्स कंपनी भी शुरू की है. 51 साल के हो चुके मस्क दो शादियां कर चुके हैं और उनका दोनों बीवियों से तलाक हो चुका है और उनके 9 बच्चे हैं.

इसे भी पढ़ें: इंटरमिटेंट फास्टिंग: डाइटिशियन, फिटनेस ट्रेनर और जनरल फिजिशियन से जानिए, ये हेल्थ के लिए कितना फायदेमंद

विवादों से रहता है नाता
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज पहन चुके एलन मस्क की नेट वर्थ 258 अरब डॉलर से ज्यादा है. हालांकि वे ज्यादातर विवादों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से एलन मस्क चर्चा बटोरते हैं तो कभी प्रोफेशनल निर्णयों की वजह से. हाल ही में उनका ट्विटर के साथ हुआ विवाद पूरी दुनिया में काफी छाया हुआ है. इसके पहले वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुके हैं.

Tags: Elon Musk, Health, Lifestyle



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here