Home Entertainment सिनेमा Flight performance on OTT after theatre release audience thrilled to see aerial action an

Flight performance on OTT after theatre release audience thrilled to see aerial action an

0
Flight performance on OTT after theatre release audience thrilled to see aerial action an

[ad_1]

मुंबई: फिल्म ‘फ्लाइट’ (Flight) भारत की पहली एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मोहित चड्ढा (Mohit Chadda) की शानदार परफॉर्मेंस ने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है. यह फिल्म 2 हफ्ते पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video Flight) पर रिलीज हुई थी.

प्लेन क्रेश से जुड़ी है फिल्म ‘फ्लाइट’ की कहानी
इस थ्रिलर फिल्म ओटीटी पर रिलीज के बाद से दर्शकों के दिलों पर छाई हुई है. फिल्म की कहानी प्लेन क्रेश से जुड़ी हुई है, जिसमें एक करोड़पति शख्स रणवीर ब्लैक बॉक्स की तलाश में लगा है, पर खुद ऐरोप्लेन में फंस जाता है. फिल्म थियेटर के बाद ओटीटी पर अच्छा परफॉर्म कर रही है.

मोहित चड्ढा की एक्टिंग ने खींचा लोगों का ध्यान
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे रणवीर मल्होत्रा ​​एक प्लेन हाइजैक से बचने के बाद अपने बिजनेस के आगे आने वाली सभी रुकावटों को पार करता है. फिल्म अमेजन प्राइम के सब्सक्राइबर्स को काफी पसंद आ रही है. खासकर, मोहित चड्ढा की एक्टिंग ने लोगों का ध्यान खींचा है.

‘फ्लाइट’ को मिले दर्शकों के अच्छे रिव्यूज
सूरज जोशी के डायरेक्शन में बनी ‘फ्लाइट’ में मोहित चड्ढा के अलावा जाकिर हुसैन, विवेक वासवानी, पवन मल्होत्रा, शिबानी बेदी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. बता दें कि इस फिल्म को क्रेजी बॉयज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था.

फिल्म ‘फ्लाइट’ को दर्शकों ने अच्छे रिव्यूज दिए हैं. देखा जाए तो यह फिल्म सही मायने में एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसे एक बार देखना तो जरूर बनता है. फिल्म के थ्रिल से भरे सीन देखकर लगता है कि आप खुद फ्लाइट के अंदर हैं और यही बात फिल्म को खास बनाती है.

Tags: Amazon Prime Video, Film, Flight



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here