Home स्वास्थ्य Fried Rice Recipe This wonderful dish can be made from leftover rice from the night, perfect for breakfast रात के बचे हुए चावल से बनाई जा सकती है ये शानदार डिश, नाश्ते के लिए बिल्कुल सही

Fried Rice Recipe This wonderful dish can be made from leftover rice from the night, perfect for breakfast रात के बचे हुए चावल से बनाई जा सकती है ये शानदार डिश, नाश्ते के लिए बिल्कुल सही

0
Fried Rice Recipe This wonderful dish can be made from leftover rice from the night, perfect for breakfast रात के बचे हुए चावल से बनाई जा सकती है ये शानदार डिश, नाश्ते के लिए बिल्कुल सही

[ad_1]

Food Tips- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
Food Tips

Highlights

  • नाश्ते के लिए करें रात के बचे हुए चावलों का इस्तेमाल
  • जानिए कैसे बनते हैं चटपटे फ्राइड राइस

Fried Rice : कई बार ऐसा होता है कि रात को बनाए हुए चावल अक्सर बच जाते हैं। सुबह होने पर महिलाएं हमेशा इस सोच में पड़ जाती है कि इन बचे हुए चावलों का क्या बनाया जाए और कैसे बनाया जाए। तो आपके इन सवालों के जवाब के साथ आज हम आपके लिए लेकर आए है एख शानदार डिश। रात के बचे हुए चावल अब आपको फेंकने या देने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। तो चलिए शुरू करते है बचे हुए चावलों से बनने वाले फ्राइड राइस की रेसिपी की

फ्राइड राइस को बनाना बेहद आसान है। कई जगह इसे कड़ाई में तो कहीं इसे तवे पर भी फ्राई किया जाता है। ये कम मेहनत में जल्दी बनने वाले रेसिपी है। जिसे बड़े और बच्चें दोनों ही बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। फ्राइड राइस बनाने के लिए पहले हमें चाहिए सामग्री।

सामग्री

  • 1 कप उबला हुआ चावल
  • 1 कटा हुआ प्याज
  • 1 कप सेम
  • 1 कप गाजर
  • स्वाद अनुसार नमक
  • आधा चम्मच अदरक-लहसुन कसा हुआ
  • 1/2 छोटा चम्मच चिली पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच चिली फ्लैक्स
  • 1/2 छोटा चम्मच सिरका
  • 1 छोटा चम्मच टमाटर सॉस
  • कहा हुआ हरा धनिया

पकाने का तरीका

सबसे पहले एक पैन या कड़ाई लेकर उसमें तेल डालकर उसे गर्म करें । तेल के गर्म होने के बाद इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डाले, थोड़ा भुन जाने के बाद इसमें बारीक कटे प्याज डालकर उसे हल्का पकने तक भूने। प्याज के भून जाने के बाद इसमें कटे हुए गाजर बींस डाल कर दो से 3 मिनट तक उसे भूने। अब इसमें नमक मिर्ची पाउडर चिल्ली फ्लेक्स फ्राइड राइस मसाला केचप और विनेगर डालें अब सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें।

मसालों के पकने के बाद अब इसमें रात का बचा हुआ चावल मिलाए और ढक्कन बंद करके एक या 2 मिनट के लिए इसे पकने दें । थोड़ी देर में इसे अच्छे घुमाए। ताकि मसाले अच्छे से चावल में घुल जाए। आखिर में कटा हुआ हरा धनिया डालकर इसे सर्व करें।

ये भी पढ़िए – 

पांच राज्यों के पांच यूनिक फ्लेवर: बिरयानी से लेकर ढोकला तक, इन राज्यों की शान हैं ये 5 खानपान 

How to Make Paneer: क्या आपसे नहीं बनता है बाजार जैसा पनीर? ये टिप्स आजमाकर देखिए



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here