Home Technology News प्रौद्योगिकी From Netflix, Hotstar to Amazon Prime; Know who is the better option in less cost | नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार से लेकर अमेजन प्राइम तक; जानिए कौन हैं कम खर्च में बेहतर ऑप्शन

From Netflix, Hotstar to Amazon Prime; Know who is the better option in less cost | नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार से लेकर अमेजन प्राइम तक; जानिए कौन हैं कम खर्च में बेहतर ऑप्शन

0
From Netflix, Hotstar to Amazon Prime; Know who is the better option in less cost | नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार से लेकर अमेजन प्राइम तक; जानिए कौन हैं कम खर्च में बेहतर ऑप्शन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • From Netflix, Hotstar To Amazon Prime; Know Who Is The Better Option In Less Cost

नई दिल्ली39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेजन प्राइम ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत 50 से 500 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। वहीं नेटफ्लिक्स ने हाल ही में भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत घटाई हैं, अब महीने वाला मोबाइल प्लान 149 रुपए में मिल रहा है। इससे स्ट्रीमिंग सर्विस पर सभी प्लान्स की कीमत कम हो गई है। वहीं डिज्नी हॉट स्टार ने साल के शुरुआत में ही अपने प्लान में बदलाव किया था। इसी को देखते हुए आज हम आपको तीनों OTT प्लेटफॉर्म के प्लान और कीमत का कैपेरिजन कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं…..

1.नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स ने अपने सभी चार प्लान्स की कीमतों में कटौती की है। इसके बेसिक मोबाइल-ओनली प्लान की कीमत 149 रुपए मंथली है। इससे अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर 480p रिजोल्यूशन के साथ शो स्ट्रीम और डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप क्रोमकास्ट सपोर्ट चाहते हैं या अपने कंप्यूटर पर शो और फिल्में देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स इसके लिए 199 रुपए मंथली प्लान को 480p रिजोल्यूशन के साथ देख सकते हैं। वहीं 499 रुपए वाले नेटफ्लिक्स मंथली स्टैंडर्ड प्लान से 2 डिवाइस की कनेक्टिविटी और 1080p (फुल-HD) कंटेंट के साथ देख सकते हैं। जबकि 649 रुपए मंथली वाले प्रीमियम प्लान से मैक्सिमम 4 डिवाइस पर 4K HDR कंटेंट देख सकते हैं।

2.डिज्नी+ हॉटस्टार
डिज्नी + हॉटस्टार ने भी इस साल की शुरुआत में अपने प्लान में बदलाव किया था। इसमें 3 प्लान का ऑप्शन मिलता है। बेसिक प्लान 499 रुपए से शुरू होता है, इससे स्मार्टफोन पर 720p रेजोल्यूशन पर शो और फिल्में स्ट्रीम कर सकते हैं। वहीं सुपर प्लान की कीमत 899 रुपए सालाना वाले प्लान में दो डिवाइस पर काम कर सकते हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार एक प्रीमियम प्लान भी पेश करता है जिसकी कीमत 1,499 रुपए है। इसमें 4 डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3.अमेजन प्राइम वीडियो
जिन ग्राहकों ने अमेज़ॅन प्राइम के लिए साइन अप किया है, उनके पास ऑटोमैटिक रूप से सर्विस मिलती है। प्राइम वीडियो के लिए अलग चार्ज नहीं किया जाता है। इसके सालाना प्लान की मेंबरशिप के 1,499 रुपए देने होंगे। वहीं मंथली प्लान 179 रुपए जबकि तीन महीने वाले प्लान की कीमत 459 रुपए है। अमेजन प्राइम मेंबरशिप यूजर्स को प्राइम म्यूजिक और प्राइम वीडियो के साथ अमेजन प्राइम शॉपिंग का एक्सेस भी देती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here