Home Technology News प्रौद्योगिकी Gmail में गूगल मीट और चैट्स कर रहे हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजात, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Gmail में गूगल मीट और चैट्स कर रहे हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजात, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

0
Gmail में गूगल मीट और चैट्स कर रहे हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजात, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

[ad_1]

हाइलाइट्स

गूगल ने जीमेल का नया लेआउट लॉन्च किया है, जो पुराने वाले से अलग है और कई लोगों को परेशान करती है.
जीमेल के नए लेआउट में गूगल मीट और चैट्स जैसे कई सर्विस ऐड किए गए हैं.
अगर ये सर्विस आपके काम की नहीं है तो आप पुराने लेआउट पर लौट सकते हैं.

नई दिल्ली. ईमेल भेजना हो, वीडियो कॉल करना हो या फिर कई लोगों के साथ मीटिंग करनी हो… इन सभी का जुगाड़ एक गूगल जीमेल ही है. Google ने लगातार अपने फीचर को एडवांस किया और इसके तहत हाल ही में कुछ सर्विसेज को जोड़ा है. नए लुक के अनुसार, Gmail में Google Meet और Chats बाहर ही दिख जाते हैं, लेकिन कई लोगों के लिए ये परेशानी का सबब भी बन जाते हैं.

अगर मीट और चैट की सर्विस आपके काम की नहीं है तो इसे जीमेल में डिसेबल कर सकते हैं. यही नहीं, अगर आपको नया वाला लेआउट पसंद नहीं आ रहा है तो आप Gmail Only View यानी पुराने लेआउट पर भी जा सकते हैं. आइए समझते हैं कि अगर आपको नया वाला लेआउट पसंद नहीं और चैट व मीट को हटाना चाहते हैं तो क्या करना होगा.

यह भी पढ़ें: वाट्सऐप से लिंक बैंक अकाउंट कैसे करें रिमूव, जानिए स्टेप बाय स्टेप

– आपको सबसे पहले तो कंप्यूटर पर अपना Gmail लॉग इन करना होगा.
– होम पेज पर राइट साइड में दिख रहे Settings पर क्लिक करिए.
– अब आपको Go Back to the Original Gmail View पर टैप करना होगा.
– ऐसा करते ही एक विंडो ओपन होगा, जिसमें पूछा जाएगा कि ऐसा क्यों चाहते हैं.
– इसके साथ ही दो ऑप्शन मिलेंगे Cancel और Reload.
– जीमेल के पुराने लेआउट के लिए Reload पर क्लिक करिए.

यह भी पढ़ें: एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर की मदद के बिना आसानी से लें Computer में स्क्रीनशॉट, जानिए कैसे

अब समझते हैं चैट्स और मीट को कैसे ऑफ कर सकते हैं
– सेटिंग में See All Settings में जाइए.
– यहां Chats and Meet पर क्लिक करना होगा.
– यहां Chat को सिलेक्ट करके टर्न ऑफ कर दीजिए
– जैसे ही Save Changes पर क्लिक करेंगे जीमेल से चैट और गूगल मीट हट जाएगा.

पुराने लेआउट का फायदा
दरअसल, पुराने लेआउट को यूज करते-करते यूजर फ्रेंडली हो गया है. ऐसे में नए लेआउट से थोड़ी परेशानी होती है. हालांकि, अगर आपको मीट और चैट का काम नहीं है तो इसे हटाने के बाद आप अपने पुराने तरीके से काम कर सकते हैं.

Tags: Gmail, Google, Tech news, Tech news hindi, Tech News in hindi

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here