Home स्वास्थ्य Hair Care TIPS holi celebration repair damaged hair clean and silky balon ko majboot kese kare brmp | Hair Care TIPS: होली में खराब हुए बालों को रातों-रात ठीक कर देंगी ये 3 चीजें, बाल हो जाएंगे मुलायम और चमकदार

Hair Care TIPS holi celebration repair damaged hair clean and silky balon ko majboot kese kare brmp | Hair Care TIPS: होली में खराब हुए बालों को रातों-रात ठीक कर देंगी ये 3 चीजें, बाल हो जाएंगे मुलायम और चमकदार

0
Hair Care TIPS holi celebration repair damaged hair clean and silky balon ko majboot kese kare brmp | Hair Care TIPS: होली में खराब हुए बालों को रातों-रात ठीक कर देंगी ये 3 चीजें, बाल हो जाएंगे मुलायम और चमकदार

[ad_1]

Hair Care TIPS: होली का के मौके पर लोग कई तरह के रंगों से होली की खुशियां मनाते हैं. इस दौरान कभी कभी इन रंगों के अधिक इस्तेमाल से या फिर केमिकल युक्त रंगों की वजह से स्किन और बाल डैमेज हो सकते हैं. अगर होली खेलने के बाद बाल डैमेज हो गए हैं तो ये खबर आपके काम की है. बालों को फिर से मुलायम और सिल्की बनाने के लिए आप कुछ हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इन हेयरमास्क को बालों पर लगाने से खोई हुई चमक लौट सकती है. साथ ही यह बालों को डैमेज होने से बचा सकता है. इन मास्क का उपयोग रातों-रात बालों को ठीक कर सकता है.

1. एलोवेरा

  • सबसे पहले एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें.
  • अब इसमें 1 छोटा सा चम्मच दालचीनी पाउडर डालें.
  • इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
  • इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं.
  • करीब 20 से 30 मिनट बाद अपने बालों को सादे पानी से धो लें.
  • इससे आपके बाल हाइड्रेट होंगे, साथ ही बालों की चमक लौट सकती है.

2. नारियल तेल और शहद

  • एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच नारियल तेल लें.
  • अब इसमें 2 चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
  • इसके बाद इसे हल्का सा गर्म करके अपने बालों पर लगाएं.
  • करीब 20 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें.
  • डैमेज बालों को दोबारा से रिपेयर करने के मदद मिलेगी.

3. केला,दही और शहद

  • एक कटोरी में 2 बड़े साइज के केले लें.
  • अब इसे अच्छी तरह से मैश कर लें.
  • इसके बाद इसमें 1 बड़ा चम्मच दही और शहद मिक्स करें.
  • इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाएं.
  • करीब 30 मिनट के लिए इस फेसपैक को बालों पर लगा हुआ छोड़ दें.
  •  इसके बाद अपने बालों को नॉर्मल शैंपू से धो लें.
  • केले में मौजूद डीप कंडीशनिंग गुण बालों की चमक को लौटाने में आपकी मदद करता है.
  • शहद से आपके बालों की खोई हुई चमक वापस लौट सकती है.

Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here