Home Technology News प्रौद्योगिकी Hero MotoCorp Announced Increase Prices its Motorcycles and Scooters From 4 January, 2022 | 4 जनवरी से कंपनी की गाड़ियां फिर हो रही महंगी, 6 महीने में 8 हजार रुपए बढ़ाए

Hero MotoCorp Announced Increase Prices its Motorcycles and Scooters From 4 January, 2022 | 4 जनवरी से कंपनी की गाड़ियां फिर हो रही महंगी, 6 महीने में 8 हजार रुपए बढ़ाए

0
Hero MotoCorp Announced Increase Prices its Motorcycles and Scooters From 4 January, 2022 | 4 जनवरी से कंपनी की गाड़ियां फिर हो रही महंगी, 6 महीने में 8 हजार रुपए बढ़ाए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Hero MotoCorp Announced Increase Prices Its Motorcycles And Scooters From 4 January, 2022

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हीरो मोटोकॉर्प ने नए साल में अपने टू-व्हीलर्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी 4 जनवरी, 2022 से टू-व्हीलर्स की कीमत में 2000 रुपए का इजाफा करने वाली है। नई कीमतें व्हीकल की एक्स-शोरूम पर बढ़ाई जाएंगी। हालांकि, किस मॉडल पर कितने रुपए का इजाफा होगा, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है। ऐसे में आप हीरो का टू-व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तब 4 जनवरी से पहले लेने में फायदा होगा।

हीरो मोटोकॉर्प ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि टू-व्हीलर्स के एक्स-शोरूम प्राइसेज में 2,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। बढ़ती कमोडिटी कॉस्ट के कारण कीमतें बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया था।

6 महीने में 8 हजार महंगे हुए हीरो की टू-व्हीलर्स
हीरो मोटोकॉर्प पिछले 6 महीने में तीसरी बार टू-व्हीलर्स की कीमतें बढ़ाने जा रही है। 1 जुलाई को टू-व्हीलर्स की एक्स-शोरूम कीमत में 3,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 20 सितंब को एक बार फिर 3,000 रुपए तक कीमतें बढ़ाई गई थीं। उस समय भी कंपनी ने कीमत बढ़ाने के पीछे कमोडिटी कॉस्ट को जिम्मेदार बताया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here