Home Entertainment सिनेमा Hollywood Updates: James Cameron’s ‘Avatar 2’ all the scenes will be shot underwater, the eternals | जेम्स कैमरून की ‘अवतार-2’ के सभी सीन अंडरवॉटर होंगे शूट, ‘हैरी पॉटर रिटर्न टू हॉगवर्ट्स’ से सामने आया डेनियल-एमा का फर्स्ट लुक

Hollywood Updates: James Cameron’s ‘Avatar 2’ all the scenes will be shot underwater, the eternals | जेम्स कैमरून की ‘अवतार-2’ के सभी सीन अंडरवॉटर होंगे शूट, ‘हैरी पॉटर रिटर्न टू हॉगवर्ट्स’ से सामने आया डेनियल-एमा का फर्स्ट लुक

0
Hollywood Updates: James Cameron’s ‘Avatar 2’ all the scenes will be shot underwater, the eternals | जेम्स कैमरून की ‘अवतार-2’ के सभी सीन अंडरवॉटर होंगे शूट, ‘हैरी पॉटर रिटर्न टू हॉगवर्ट्स’ से सामने आया डेनियल-एमा का फर्स्ट लुक

[ad_1]

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर जेम्स कैमरून ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतार-2’ के पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि इस बार फिल्म के सभी सीन पानी के अंदर यानी अंडरवॉटर शूट किए जाएंगे। पोस्टर के साथ ही डायरेक्टर ने करीब एक दशक के प्रोडक्शन के बाद अवतार का सीक्वल आने का एलान किया है। इनमें से एक फोटो में जेम्स पहली फिल्म में नजर आए ड्रैगन गनशिप के फ्लाइट डेक पर एडी फाल्को के जनरल अर्डमोर के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं सभी फोटोज से लग रहा है कि फिल्म के सीक्वल के सभी शूट पानी के अंदर ही किए जाएंगे।

16 दिसंबर को रिलीज होगी ‘अवतार 2’
मीडिया से बातचीत के दौरान जेम्स ने अवतार के सीक्वल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इसे एक तरह का पागलपन करार दिया। कैमरून ने कहा कि 2012 के बाद अवतार के सीक्वल की तैयारी शुरू कर दी गई थी। इस फ्रेंचाइजी की स्थिति एकदम यूनीक है, क्योंकि हम जानते हैं कि अवतार 2, 3, 4 और 5 भी कतार में हैं। हम जानते हैं कि अवतार के सीक्वल पर करीब एक बिलियन डॉलर का खर्च आएगा। इसका मतलब यह है कि हर फिल्म पर कम से कम 250 मिलियन डॉलर खर्च होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर 2020 के दौरान ‘अवतार 2’ की शूटिंग पूरी हो गई थी। वहीं, ‘अवतार 3’ की शूटिंग भी लगभग कंप्लीट हो चुकी है। माना जा रहा था कि अवतार 2 जल्द ही रिलीज हो सकती है, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट 16 दिसंबर 2022 तय की गई है। वहीं ‘अवतार 3’ के लिए 20 दिसंबर 2024 का स्लॉट तय किया गया है। इसके बाद ‘अवतार 4’ दिसंबर 2026 और ‘अवतार 5’ दिसंबर 2028 तक रिलीज की जा सकती है।

‘हैरी पॉटर रिटर्न टू हॉगवर्ट्स’ से सामने आया डेनियल-एमा का फर्स्ट लुक
पॉपुलर ‘हैरी पॉटर’ फ्रैंचाइजी को खत्म हुए 10 साल हो गए हैं। लेकिन, अब हैरी पॉटर के फैंस के लिए अच्छी खबर है। ‘हैरी पॉटर’ स्टार्स एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। HBO और हैरी पॉटर फिल्म फ्रैंचाइजी के मेकर्स ने कुछ समय पहले ‘हैरी पॉटर रिटर्न टू हॉगवर्ट्स’ नाम के शो का ऐलान किया था। इस शो को हैरी पॉटर फिल्मों की 20वीं सालगिरह के जश्न में बनाया गया है। इसके जरिए फ्रैंचाइजी से जुड़े कई सितारे हॉगवर्ट्स वापसी करने जा रहे हैं। इस शो का टीजर कुछ दिन पहले सामने आया था। टीजर में नेविल लॉन्गबॉटम का किरदार निभा चुके एक्टर मैथ्यू लुइस संग अन्य को देखा गया था। अब फ्रैंचाइजी से जुड़े तीनों लीड एक्टर्स का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। फर्स्ट लुक में हैरी पॉटर का रोल निभाकर फेमस हुए डेनियल रैडक्लिफ, हरमाइनी यानी एमा वॉटसन और रॉन यानी रुपर्ट ग्रिंट के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। डेनियल, एमा और रुपर्ट हॉगवर्ट्स में ग्रिफिंडोर या गरुड़द्वार के कॉमन रूम में बैठकर बातें करते दिख रहे हैं। इस फोटो को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। ‘हैरी पॉटर रिटर्न टू हॉगवर्ट्स’ नए साल 2022 में रिलीज किया जाएगा।

‘द इटर्नल्स’ 12 जनवरी को 6 भाषाओं में ओटीटी पर होगी रिलीज
मार्वल स्टूडियोज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द इटर्नल्स’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो चुकी है। यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। मार्वल स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर ‘द इटर्नल्स’ का पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। ऑस्कर विजेता च्लोए झाओ इस फिल्म की को-राइटर और डायरेक्टर हैं। द इटर्नल्स की कहानी उन अमर प्राणियों पर बेस्ड है, जो 7000 से ज्यादा साल से पृथ्वी पर गुप्त रूप से अपना जीवन बिता रहे हैं। लेकिन दुश्मनों के फिर से आने के बाद द इटर्नल्स अपने ग्रह को बचाने के लिए एकजुट होते हैं। फिल्म में जेमा चान ‘सरसी’ और रिचर्ड मैडेन ‘इक्कारिस’ की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में कुमैल ननजियानी ‘किंगो’ के रोल में और बुद्धिमान आविष्कारक और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के पहले समलैंगिक सुपर हीरो ‘फास्टोस’ की भूमिका में ब्रायन टाइरी हेनरी दिखाई देंगे। भारत में यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी में भी रिलीज की जाएगी।

ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट के जादूगर डेव‍िड वॉटसन की मौत
पॉपुलर टीवी शो ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में 12 बार ऑड‍िशन दे चुके जादूगर डेव‍िड वॉटसन की मौत हो गई है। डेव‍िड को उनके घर में मृत अवस्था में पाया गया। 62 साल के डेव‍िड के निधन की यह खबर शॉक‍िंग है। डेव‍िड चेशायर स्थ‍ित एल्ट्र‍िंचम में रहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत 9 दिसंबर को हुई है। डेव‍िड के पर‍िवार ने उन्हें कई बार कॉल किया और मैसेज किए, पर जब कोई जवाब नहीं आया तब उन्होंने पुल‍िस को इसकी सूचना दी। पुल‍िस को सूचना मिलने के बाद वे तुरंत डेव‍िड के घर पहुंची, जहां जादूगर मृत पाए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, डेव‍िड की मौत पर पुल‍िस को किसी पर कोई शक नहीं है। एक सूत्र ने बताया कि डेव‍िड की फैमिली उससे कुछ दिनों से संपर्क नहीं कर पा रही थी। ब्र‍िटेन्स गॉट टैलेंट की जज अमांडा होल्डन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर डेव‍िड को श्रद्धांजल‍ि दी। अमांडा ने डेव‍िड की फोटो शेयर कर लिखा, “सुनकर बहुत दुख हुआ डेव‍िड वॉटसन नहीं रहे। वे हमेशा मुस्कान बिखेरने के लिए खड़े रहते थे और उनमें बहुत जोश था। हम उन्हें मिस करेंगे।” डेव‍िड ब्र‍िटेन्स गॉट टैलेंट में 12 बार ऑड‍िशन देने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने 2008 में पहली बार शो में हिस्सा लिया था। वे शो की 14वीं सीरीज तक ऑडिशन देने शो में आते रहे। पिछले साल 2020 में डेव‍िड ने डेविड विलियम्स और अलीशा डिक्सन को लेकर परफॉर्म किया था, जिसे जजेज ने उनका बेस्ट ऑड‍िशन बताया था।

‘पैरासाइट’ एक्ट्रेस पार्क सो-ड्याम को हुआ कैंसर
ऑस्कर व‍िन‍िंग फिल्म ‘पैरासाइट’ फेम एक्ट्रेस पार्क सो डैम कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। बताया जा रहा है कि पार्क पैपिलरी थायरॉइड कैंसर से ग्रसित हैं। जिसके कारण पार्क की अपकमिंग फिल्म ‘स्पेशल डिलीवरी’ के प्रमोशन का काम रोक दिया गया। पार्क की हाल ही में सर्जरी हुई है और फिलहाल वह रिकवर कर रही हैं। पार्क सो डैम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि एक्ट्रेस पार्क को रेग्युलर हेल्थ चेकअप के दौरान पैपिलरी थायरॉइड कैंसर का पता चला और डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने सर्जरी कराई है। ‘स्पेशल डिलिवरी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस काफी मायूस हैं कि इस मौके पर वे अपने फैंस के साथ नहीं हैं, जिन्होंने इंतजार किया है और सपोर्ट दिखाया है। वे भले स्पेशल डिलीवरी के प्रमोशन में शामिल नहीं हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के प्रीमियर के लिए चियर किया है। फिलहाल पार्क अपनी रिकवरी पर फोकस कर रही हैं। बता दें कि ‘स्पेशल डिलीवरी’ 12 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है।

निक कैनन के पांच महीने के बेटे जेन का ब्रेन ट्यूमर से हुआ निधन
टेलीविजन होस्ट और एक्टर निक जोनस के सबसे छोटे बेटे जेन का हाल ही में निधन हो गया। उनके बेटे की उम्र महज पांच महीने थी। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने टॉक शो में दी। उन्होंने दर्शकों को इस दुखद घटना के बारे में बताते हुए कहा था कि इस आखिरी हफ्ते में अपने सबसे छोटे बेटे को खो दिया। उसे हाइड्रोसिफेलस (एक तरह का ब्रेन ट्यूमर) नाम की बीमारी थी। कैनन ने आगे कहा था कि यह मेरे लिए बेहद ही कठिन समय है। अपने बेटे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो सिर्फ पांच महीने का था। एक्टर निक कैनन और मॉडल एलिसा स्कॉट के छह बच्चों में जेन सबसे छोटा बेटा था। कैनन ने बेटे से जुड़ी यादें साझा करते हुए कहा था कि हमने पिछला वीकेंड अपने कैलिफोर्निया में अपने बेटे के साथ बिताया। हमने साथ में सन सेट और सनराइज देखा, मुझे नहीं पता कि मैं आज उसे कैसे संभालने जा रहा था। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने परिवार से संवेदनाएं रखना चाहता हूं। कैनन ने भावुक होते हुए कहा था कि मैंने अपने बेबी को आखिरी बार गले लगाया। दर्शकों को बेटे की बीमारी के बारे में बताते हुए कहा था कि उनके बेटे को यह समस्या तब शुरू हुई जब वो लगभग दो महीने का था। जब उसकी मां एलिसा स्कॉट ने देखा कि जेन का सिर बड़ा हो रहा है तो उन्हें लगा कि शायद उसे साइनेस की बीमारी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here