Home Technology News प्रौद्योगिकी How to make Reels on Facebook instagram reels tiktok Reels earn money from Facebook instagram reels mbh

How to make Reels on Facebook instagram reels tiktok Reels earn money from Facebook instagram reels mbh

0
How to make Reels on Facebook instagram reels tiktok Reels earn money from Facebook instagram reels mbh

[ad_1]

Facebook Reels: TikTok और Instagram की तरह अब Facebook यूजर्स भी Reels बना सकेंगे. Facebook ने शॉर्ट वीडियो बनाने वाले अपने Reels फीचर की शुरुआती कर दी है. कंपनी ने TikTok को कड़ी चक्कर देने के लिए 150 से भी ज्यादा देशों में इस फीचर्स की सुविधा देने जा रही है. इसकी मदद से अब लोग Instagram की तरह फेसबुक पर भी रील्स बना सकेंगे.

इस फीचर को Android और iOS दोनों डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. Instagram की तरह ही Facebook Reels फीचर का यूज करना भी बहुत आसान है. जिस प्रकार यूजर Instagram पर रील्स बनाते हैं, उसी प्रकार अब वे Facebook पर भी रील्स बना सकते हैं. यहां बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर Facebook Reels बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर Facebook ऐप पर जाएं.
  • ऐप ओपन करते ही आपको रूम्स, ग्रुप और लाइव सेक्शन के पास सबसे आगे Reel का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • Reel पर क्लिक करते ही आपको कैमरे का एक्सेस देना होगा. इसके बाद Allow Access पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद कोई नई वीडियो बना भी सकते हैं और गैलरी में से कोई भी वीडियो ऐड कर सकते हैं.
  • गैलरी से क्लिप ऐड करने के लिए ऊपर की साइड स्वाइप करें और नई वीडियो बनाने के लिए स्क्रीन पर आ रहे लाल कलर के पॉइंट पर क्लिक करें.
  • फिर वीडियो शूट करने के बाद स्क्रीन पर राइट साइड में बने म्यूजिक आइकन पर क्लिक करके वीडियो में म्यूजिक ऐड कर लें.
  • साथ ही तीसरे नंबर पर आ रहे स्टिकर्स आइकन पर क्लिक करके स्टिकर्स ऐड कर सकते हैं.
  • अब राइट साइड में सबसे नीचे आ रहे Next बटन पर क्लिक करें.
  • यहां डिस्क्रिप्शन लिखकर इसे शेयर कर दें. Save बटन पर क्लिक कर इसे सेव भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-जल्द आ रही है 100km की टॉप स्पीड और 150km रेंज वाली धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत

ग्लोबली लॉन्च हुआ फीचर
Meta ने सोशल मीडिया पर बताया कि इस इस फीचर को ग्लोबली लॉन्च किया गया है. क्रिएटर्स के लिए यह कमाई का एक नया जरिया होगा. फेसबुक के लिए इस फीचर को पिछले साल रोल आउट किया गया था.

Tags: Facebook, Instagram, Tech news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here