Home स्वास्थ्य how to remove wrinkles problem know skin care tips to become young in 30 years samp | Wrinkles Solution: झुर्रियों को मिटाकर खूबसूरत बना देंगे ये टिप्स, 30 के बाद भी रहेंगे जवान

how to remove wrinkles problem know skin care tips to become young in 30 years samp | Wrinkles Solution: झुर्रियों को मिटाकर खूबसूरत बना देंगे ये टिप्स, 30 के बाद भी रहेंगे जवान

0
how to remove wrinkles problem know skin care tips to become young in 30 years samp | Wrinkles Solution: झुर्रियों को मिटाकर खूबसूरत बना देंगे ये टिप्स, 30 के बाद भी रहेंगे जवान

[ad_1]

Wrinkles Problem Solution: उम्र बढ़ने के अलावा खराब जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं. जिस कारण आप 30 की उम्र में 50 के दिखने लगते हैं और कम उम्र में ही उम्रदराज लगते हैं. लेकिन इन स्किन केयर टिप्स को अपनाने के बाद आपके चेहरे से झुर्रियां गायब हो जाएंगी. आइए ढीली त्वचा को कसकर झुर्रियां गायब करने के टिप्स जानते हैं.

Wrinkles Problem Solution: झुर्रियों को मिटाने वाले स्किन केयर टिप्स
झुर्रियां मिटाने के लिए स्किन को हेल्दी बनाना बहुत जरूरी है. जिससे त्वचा में जान आने लगती है.

1. केला
केले का इस्तेमाल करके आप चेहरे की झुर्रियों मिटा सकते हैं. क्योंकि, इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और ऐसे विटामिन की भरमार होती है, जो स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं. झुर्रियों को मिटाने के लिए पके केले को मैश करके चेहरे पर लगा लें. 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें.

2. ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल में त्वचा के लिए फायदेमंद विटामिन ई और विटामिन ए होता है, जो झुर्रियों का इलाज करता है. इसके लिए आप ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें हाथों में लेकर रात को सोने से पहले चेहरे पर मसाज करें. इससे चेहरे को नमी मिलेगी और झुर्रियां दूर होंगी.

3. विटामिन ई कैप्सूल के फायदे
झुर्रियों को मिटाने के लिए विटामिन ई कैप्सूल बढ़िया हथियार है. इसके लिए आप 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 कैप्सूल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे 30 मिनट लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें.

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here