Home Technology News प्रौद्योगिकी ‘I Reject Offer,’ Saudi Prince, Twitter Investor, Said. Elon Musk Reacts | कहा-टेस्ला CEO के प्रस्ताव पर भरोसा नहीं, जवाब में मस्क ने पूछे दो सवाल

‘I Reject Offer,’ Saudi Prince, Twitter Investor, Said. Elon Musk Reacts | कहा-टेस्ला CEO के प्रस्ताव पर भरोसा नहीं, जवाब में मस्क ने पूछे दो सवाल

0
‘I Reject Offer,’ Saudi Prince, Twitter Investor, Said. Elon Musk Reacts | कहा-टेस्ला CEO के प्रस्ताव पर भरोसा नहीं, जवाब में मस्क ने पूछे दो सवाल

[ad_1]

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ट्विटर के बड़े शेयरधारकों में से एक सऊदी प्रिंस अल वलीद बिन तलाल ने ट्विटर के टेकओवर के लिए एलन मस्क के ऑफर को ठुकरा दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे एलन मस्क के प्रस्ताव पर पूरी तरह विश्वास नहीं है। ट्विटर के बड़े और लंबे समय तक रहने वाले शेयर होल्डर में से एक होने के नाते, @Kingdom_KHC और मैं इस प्रस्ताव को रिजेक्ट करता हूं।’

ट्विटर बोर्ड की बैठक के बाद सऊदी प्रिंस का ये ट्वीट आया है। एलन मस्क के 43 अरब डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के 100% शेयर खरीदने की पेशकश को लेकर ये मीटिंग बुलाई गई थी।

मस्क ने पूछे दो सवाल
इस प्रस्ताव को ठुकराने के बाद एलन मस्क ने सऊदी प्रिंस से दो सवाल किए। पहला सवाल पूछा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रिंस की किंगडम कंपनी ट्विटर का कितना स्वामित्व रखती है और दूसरा पत्रकारिता की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रिंस के क्या विचार हैं?

सऊदी प्रिंस के पास 1 अरब डॉलर के शेयर
सऊदी अरबपति प्रिंस अल वलीद बिन तलाल की किंगडम होल्डिंग कंपनी के पास ट्विटर के 1 अरब डॉलर के शेयर है। इसके अलावा उनकी फोर सीजन्स होटल सीरीज, उबर, लिफ्ट और सिटीग्रुप में भी अहम स्टेक हैं। किंगडम होल्डिंग कंपनी ने 2011 में ट्विटर के शेयर खरीदे थे।

43 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर
टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने 43 अरब डॉलर (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए) में ट्विटर इंक को खरीदने का ऑफर दिया था। इसके लिए मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से कैश पेमेंट को तैयार है। मस्क ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में इस ऑफर की जानकारी दी थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here