Home Technology News प्रौद्योगिकी Independence Day 2022: वॉट्सऐप पर आसानी से डाउनलोड कर दोस्तों को सेंड करें देशभक्ति वाले Stickers

Independence Day 2022: वॉट्सऐप पर आसानी से डाउनलोड कर दोस्तों को सेंड करें देशभक्ति वाले Stickers

0
Independence Day 2022: वॉट्सऐप पर आसानी से डाउनलोड कर दोस्तों को सेंड करें देशभक्ति वाले Stickers

[ad_1]

हाइलाइट्स

आज 15 अगस्त 2022 को पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) मनाया जा रहा है.
15 अगस्त का दिन इस बार बेहद खास है, क्योंकि आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं.
आज दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देने के लिए WhatsApp Stickers एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

स्वतंत्रता दिवस 2022 (Happy Independence Day 2022): आज 15 अगस्त 2022 को पूरे भारत में  स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) मनाया जा रहा है.  आज के दिन हर भारतीय का दिल देशभक्ति के जज्बे और जूनून से भरा होता है. 15 अगस्त का दिन इस बार बेहद खास है, क्योंकि आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. अगर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो WhatsApp Stickers एक अच्छा ऑप्शन है.

वॉट्सऐप पर इंडिपेंडस डे स्टिकर के लिए थर्ड-पार्टी स्टिकर पैक डाउनलोड किया जा सकता है. तो अगर आप स्वतंत्रता दिवस के लिए वॉट्सऐप स्टिकर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं पूरा तरीका जिससे आप जान सकेंगे कि Independence Day WhatsApp Sticker कैसे डाउनलोड करना है और कैसे इसे अपने दोस्तों-रिशतेदारों को भेजना है.

(ये भी पढ़ें- Jio का धमाकेदार प्लान! एक बार रिचार्ज करा कर पूरे साल पाएं फ्री कॉलिंग, एक्सट्रा 75GB डेटा)

इन बातों का ध्यान रखें:
1-आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन का होना चाहिए.
2-इंटरनेट की कनेक्टिविटी होनी चाहिए.

अब इन स्टेप्स को करें फॉलो-
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं.

यहां पर आपको ‘ Independence Day WhatsApp Stikcers सर्च करना होगा. इसके बाद अपनी पसंद की कोई भी ऐप डाउनलोड कर लें.

इसके बाद डाउनलोडेड स्टिकर पैक को प्ले स्टोर पर दिए गए ओपेन बटन पर टैप कर लें.

अब इसमें से आप जिस स्टिकर पैक को ऐड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें और Add to whatsApp बटन दबा दें.

कंफर्म करने के लिए फिर से Add button पर टैप कर दें.

इसके बाद आपके WhatsApp में Stickers ऐड हो जाएगा.

अब वॉट्सऐप में जाएं और किसी भी चैट में जाकर Sticker section ओपेन कर लें.

अब उस स्टिकर पर जाएं जिसे आपने Add किया था.

Send करने के लिए Sticker पर टैप कर दें.

(ये भी पढ़ें- Android फोन पर बड़ा खतरा; वॉट्सऐप, यूट्यूब जैसी ऐप्स में छुप रहा है ये वायरस! ऐसे रहें सेफ)

GIF भी कर सकते हैं इस्तेमाल…
स्वतंत्रता दिवस 2022 की शुभकामनाएं देने के लिए आप वॉट्सऐप पर GIF भी भेज सकते हैं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप ओपेन करना होगा. इसके बाद आप किसी चैट में जाकर टाइप बॉक्स में दिए गए स्टिकर बटन को प्रेस करें.

यहां आपको स्टिकर के बगल नें GIF का ऑप्शन मिलेगा. इसपर टैप करने के बाद इसमें सर्च पर जाकर Independence day सर्च करें. फिर आपके सामने कई सारे GIF आ जाएंगे. इसमें आपको जो भी पसंद आए सेलेक्ट करके किसी की चैट में भी भेज सकते हैं.

Tags: Independence day, Tech news, Whatsapp

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here