Home Entertainment सिनेमा Katrina Kaif to Dia Mirza, Rajkummar Rao,Celebrities Broke Stereotypes At Their Own Wedding | कटरीना की शादी में बहनों ने उठाई फूलों की चादर, दीया की शादी में महिला पंडित ने पढ़े थे मंत्र, जब शादियों में टूटीं परंपराएं!

Katrina Kaif to Dia Mirza, Rajkummar Rao,Celebrities Broke Stereotypes At Their Own Wedding | कटरीना की शादी में बहनों ने उठाई फूलों की चादर, दीया की शादी में महिला पंडित ने पढ़े थे मंत्र, जब शादियों में टूटीं परंपराएं!

0
Katrina Kaif to Dia Mirza, Rajkummar Rao,Celebrities Broke Stereotypes At Their Own Wedding | कटरीना की शादी में बहनों ने उठाई फूलों की चादर, दीया की शादी में महिला पंडित ने पढ़े थे मंत्र, जब शादियों में टूटीं परंपराएं!

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड सेलेब्स की शादियां हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन शादियों में मेहमानों के लिए किए गए इंतजामों से लेकर दूल्हा-दुल्हन के डिजाइनर आउटफिट्स, जूलरी आदि पर सबकी नजरें टिकी रहती हैं लेकिन मौजूदा दौर में कुछ सेलेब्स की शादियां कई मायनों में ट्रेंडसेटर भी साबित हुई हैं। दरअसल, इन शादियों में रीति-रिवाजों को तो निभाया गया लेकिन लीक से हटकर कुछ ऐसी चीजें भी की गईं जिसने सबका ध्यान खींचा।

कटरीना कैफ-विक्की कौशल

कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेंस रिसोर्ट में धूमधाम से शादी की थी। शादी के दौरान की एक तस्वीर कटरीना ने शेयर की जिसमें फूलों की चादर उनकी बहनों ने उठाई थी। आमतौर पर ये रस्म दुल्हन के भाई निभाते हैं। कटरीना ने इसके पीछे की वजह बताते हुए लिखा था, हम बहनों ने हमेशा से एक-दूसरे को प्रोटेक्ट किया है। यह सब मेरी मजबूती की स्तंभ हैं।

दीया मिर्जा

दीया ने इसी साल 15 फरवरी को मुंबई के बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की थी। दीया की ये इको फ़्रेंड्ली शादी काफी चर्चा में रही थी। दीया की शादी में कन्यादान और बिदाई जैसी रस्में नहीं हुई थीं। इसके अलावा महिला पंडित ने शादी की रस्में करवाई थीं। आमतौर पर पुरुष पंडित ही शादियों में सारी रस्में करवाते हैं लेकिन किसी सेलेब की शादी में ये पहला मौका था जब किसी महिला पंडित को शादी करवाते हुए देखा गया हो। दीया के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई थी।

सुहासिनी मुले

एक्ट्रेस सुहासिनी मुले ने 60 की उम्र में शादी करके कई मिथकों को तोड़ा था। मुले काफी समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रही थीं जो कि 1990 में खत्म हो गया।इसके बाद

उन्होंने प्रोफेसर अतुल गुर्टू से 16 जनवरी 2011 से शादी की थी। सुहासिनी ने शादी के बाद कहा था, उनपर दोस्तों, रिश्तेदारों का बहुत प्रेशर था लेकिन उन्होंने सात फेरे तभी लिए जब वो इसके लिए मेंटली तैयार हो गईं। आमतौर पर समाज में तीस साल की उम्र में भी महिलाओं को ताने मिलने लगते हैं इसलिए सुहासिनी ने 60 साल की उम्र में शादी करके कई मिथकों को तोड़ा था।

पूरब कोहली

एक्टर पूरब कोहली ने अपनी बेटी के जन्म के दो साल बाद अपनी पार्टनर लूसी पेटन से शादी की थी। आमतौर पर इंडिया में शादी के बाद पेरेंट्स बनना ठीक माना जाता है लेकिन पूरब ने शादी से पहले पिता बनकर एक नया ट्रेंड सेट किया था।

सोनम कपूर-अनुष्का शर्मा

आमतौर पर शादी के बाद विदाई के दौरान लड़कियों को फूट-फूटकर रोते ही दिखाया जाता है लेकिन सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा इसके उलट अपनी विदाई के दौरान काफी खुश और हंसती नजर आई थीं जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

राजकुमार राव

राजकुमार ने 15 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से शादी की थी। इस शादी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें राजकुमार पहले पत्रलेखा की मांग भरते हैं और फिर पत्रलेखा से कहते हैं कि लो तुम भी मुझे सिंदूर लगा दो। इसके बाद पत्रलेखा भी राजकुमार की मांग में सिंदूर लगा देती हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here