Home स्वास्थ्य kidney failure cause change in urine colour kidney failure symptoms in hindi khrab kidney ke lakshan samp | Kidney Failure Symptoms: किडनी खराब होने पर आता है इस रंग का पेशाब, शुरुआत में दिखते हैं ये लक्षण

kidney failure cause change in urine colour kidney failure symptoms in hindi khrab kidney ke lakshan samp | Kidney Failure Symptoms: किडनी खराब होने पर आता है इस रंग का पेशाब, शुरुआत में दिखते हैं ये लक्षण

0
kidney failure cause change in urine colour kidney failure symptoms in hindi khrab kidney ke lakshan samp | Kidney Failure Symptoms: किडनी खराब होने पर आता है इस रंग का पेशाब, शुरुआत में दिखते हैं ये लक्षण

[ad_1]

Kidney Day: 10 मार्च 2022 को पूरी दुनिया विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day 2022) मना रही है. जिसका उद्देश्य लोगों को गुर्दे की बीमारी से बचाना है. क्या आप जानते हैं कि किडनी खराब होने पर आपके पेशाब का रंग बदल जाता है. यह किडनी फेल होने का लक्षण होता है. इसके अलावा भी किडनी खराब होने के कई लक्षण होते हैं.

आइए किडनी फेल होने पर पेशाब का रंग जानने से पहले गुर्दा खराब होने के इन शुरुआती लक्षणों के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: World Kidney Day 2022 Theme: 10 मार्च को है विश्व किडनी दिवस, खास है इस साल की थीम, जानें इतिहास और महत्व

Early Signs of Kidney Disease: ये हैं किडनी रोग शुरू होने के लक्षण
हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या कुछ दवाएं किडनी खराब कर सकती हैं. किडनी खराब होने के लक्षण काफी नुकसान हो जाने के बाद दिखते हैं. हालांकि, कुछ समस्याओं को इसके शुरुआती लक्षणों के रूप में देखा जा सकता है.

  • पेशाब कम आना
  • पानी भरने के कारण जोड़ों में दर्द
  • सांस फूलना, आदि

Kidney Failure Symptoms: किडनी फेल होने पर दिखते हैं ये लक्षण
NIH के मुताबिक, किडनी फेल होने पर निम्नलिखित लक्षण दिखने लगते हैं. जिन्हें नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए.

  • सिरदर्द होना
  • शरीर में खुजली होना
  • दिनभर थकान रहना
  • रात में सोने में दिक्कत
  • वजन घटना या भूख ना लगना
  • शारीरिक कमजोरी
  • याददाश्त में कमी या ध्यान ना लगा पाना, आदि

ये भी पढ़ें: Kidney Day 2022: किडनी को साफ कर देगी ये लेमन ड्रिंक, बस इस वक्त पी लें, खराब नहीं होंगे गुर्दे

Urine Colour about kidney health: पेशाब का रंग बताता है किडनी की हेल्थ
हेल्थलाइन के मुताबिक, पेशाब का रंग आपकी किडनी के बारे में कुछ हद तक संकेत दे सकता है. जैसे-

साफ या हल्का पीला रंग- शरीर अच्छी तरह हाइड्रेट हैं
गहरा पीला रंग- शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन
संतरी रंग- शरीर में गंभीर पानी की कमी या खून में बाइल का संकेत
गुलाबी या लाल रंग- पेशाब में खून होने के कारण या स्ट्राबेरी व चुकंदर जैसे फूड्स खाने के कारण
पेशाब में झाग- पेशाब में प्रोटीन का संकेत और किडनी फेलियर जैसी किडनी रोग का लक्षण, आदि

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here