Home Technology News प्रौद्योगिकी Koo ने ट्विटर की ली चुटकी, बताया 20 महीने पहले ही आ चुका है ‘Edit button’

Koo ने ट्विटर की ली चुटकी, बताया 20 महीने पहले ही आ चुका है ‘Edit button’

0
Koo ने ट्विटर की ली चुटकी, बताया 20 महीने पहले ही आ चुका है ‘Edit button’

[ad_1]

भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप (Koo App) ने बुधवार को प्रतिद्वंद्वी ट्विटर की चुटकी ली, और कहा कि उसे एडिट बटन को लेकर इतनी चर्चा समझ में नहीं आ रही क्योंकि ये सुविधा कू पर 20 महीनों से ज़्यादा समय से है. ये बात तब हुई जब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर एक पोल पोस्ट किया जिसमें उन्होंने यूज़र्स से पूछा कि क्या वे ट्विटर पर एक एडिट बटन ऑप्शन चाहते हैं, जिसका इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा है.

कू ऐप के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने प्लेटफॉर्म के सेल्फ वेरिफाई फीचर को लॉन्च करने के लिए एक वर्चुअल प्रेस मीट को संबोधित करते हुए कहा, ‘मजे की बात ये है कि हमारे पास एडिट बटन हुए 20 महीने से ज़्यादा समय हो गया है. मुझे समझ में नहीं आता कि इसके बारे में बड़ी बात क्या है क्योंकि हमने उस सुविधा को शुरू करने के कुछ महीने बाद ही लॉन्च किया था क्योंकि हम अपने यूज़र्स की बातों को काफी ध्यान से सुन रहे थे’.

उन्होंने कहा कि यूज़र्स अपने द्वारा कही गई बातों को तब तक एडिट कर सकते हैं जब तक कि उस विशेष कू पर कोई रिएक्शन न आया हो.’

शुरू हो गया सेल्फ वेरिफिकेशन फीचर
Koo ने अकाउंट को सेल्फ वेरिफाई करने की सुविधा शुरू कर दी है और इस तरह कू पहला ऐसा ऐप बन गया है. ध्यान रहे कि ऐसा करने के लिए आपके पास कोई वैलिड सरकारी आई़़डी होनी ज़रूरी है. अभी सिर्फ आधार को ही लाइव किया गया है यानी कि Koo पर अपने अकाउंट को आधार के जरिए वेरिफाई किया जा सकता है.

क्या है पूरा स्टेप…
1.Koo के नए फीचर के ज़रिए यूजर्स को सबसे पहले आधार नंबर डालना होता है.

2.इसके बाद जैसे ही Proceed पर क्लिक करते हैं तो आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा, जिसे आपको फिल करना होगा.

3.अकाउंट वेरिफाई होने के बाद प्रोफाइल पर ग्रीन कलर का टिक आ जाएगा जो वेरिफिकेशन का प्रूफ है.

Tags: Koo App, Tech news, Twitter

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here