Home Technology News प्रौद्योगिकी Lamborghini Huracan STO launched at Rs 4.99 crore; Specifications & Features | कंपनी ने 5 करोड़ की हुराकन STO को लॉन्च किया, ये 0 से 100km/h की रफ्तार 3 सेकेंड में पकड़ लेगी

Lamborghini Huracan STO launched at Rs 4.99 crore; Specifications & Features | कंपनी ने 5 करोड़ की हुराकन STO को लॉन्च किया, ये 0 से 100km/h की रफ्तार 3 सेकेंड में पकड़ लेगी

0
Lamborghini Huracan STO launched at Rs 4.99 crore; Specifications & Features | कंपनी ने 5 करोड़ की हुराकन STO को लॉन्च किया, ये 0 से 100km/h की रफ्तार 3 सेकेंड में पकड़ लेगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Lamborghini Huracan STO Launched At Rs 4.99 Crore; Specifications & Features

नई दिल्ली38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इटली की कार कंपनी लैम्बोर्गिनी ने भारतीय बाजार में वापसी करते हुए सुपर स्पोर्ट्स कार हुराकन एसटीओ (Huracan STO) लॉन्च की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 करोड़ रुपए है। ये 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड महज 3 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी को इस साल हुराकन की 10 से ज्यादा यूनिट्स बिकने की उम्मीद है। 5 करोड़ की इस कार में खास क्या है, आइए जानते हैं…

3 सेकेंड में 100km की रफ्तार पकड़ लेगी

  • हुराकन STO सुपर स्पोर्ट्स कार है, जो लैम्बोर्गिनी स्क्वाड्रा कोर्स की हुराकन सुपर ट्रोफियो Evo रेसिंग सीरीज प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इसमें 5.2-लीटर V10 इंजन दिया है, जो 640hp का पावर और 600Nm तक टॉर्क जनरेट करता है।
  • ये इंजन इतना पावरफुल है कि कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार महज 3 सेकेंड में और 0 से 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 9 सेकेंड में पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 310 किमी प्रति घंटा है।

पुराने मॉडल से हल्की
नई हुराकन STO पहले की तुलना में 43 किलोग्राम हल्की हो गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इसकी बॉडी में 75 फीसदी कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, इसका विंडस्क्रीन 20 प्रतिशत हल्का हो गया है। Huracan STO का ड्रार्इ वजन 1,339 किलोग्राम हो गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here