Home स्वास्थ्य male infertility symptoms janiye purusho me banjhpan ke lakshan samp | Male Infertility: पुरुषों के अंदर बढ़ रहा है बांझपन, सूंघने में परेशानी जैसे इन लक्षणों को ना करें अनदेखा

male infertility symptoms janiye purusho me banjhpan ke lakshan samp | Male Infertility: पुरुषों के अंदर बढ़ रहा है बांझपन, सूंघने में परेशानी जैसे इन लक्षणों को ना करें अनदेखा

0
male infertility symptoms janiye purusho me banjhpan ke lakshan samp | Male Infertility: पुरुषों के अंदर बढ़ रहा है बांझपन, सूंघने में परेशानी जैसे इन लक्षणों को ना करें अनदेखा

[ad_1]

अगर गर्भधारण करने में सफलता नहीं मिल रही है, तो यह पुरुषों में बांझपन की समस्या भी हो सकती है. क्योंकि, बच्चा ना ठहर पाने के आधे मामलों में पुरुषों में बांझपन की समस्या देखी गई है, ऐसा मायोक्लीनिक कहता है. पुरुषों में बांझपन के कुछ लक्षण दिखते हैं, जिन्हें अनदेखा करने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Health Check-ups: 30 के पार जाने पर महिलाओं को जरूर करवानी चाहिए ये 5 जांच

Male Infertility Symptoms: पुरुषों में बांझपन के चिंताजनक लक्षण
मायोक्लीनिक कहता है कि पुरुषों में बांझपन का मुख्य लक्षण महिला साथी को गर्भधारण कर पाने में विफलता होता है. लेकिन, कई बार पुरुषों में बांझपन का कारण बन रही कुछ छुपी हुई समस्याओं के भी लक्षण दिखने लगते हैं. जैसे-

  1. अंडकोष के आसपास दर्द, सूजन या गांठ होना
  2. सूंघने में असक्षम होना
  3. पुरुषों के स्तनों का असामान्य विकास
  4. बार-बार रेस्पिरेटरी इंफेक्शन
  5. चेहरे या शरीर के बालों का घटना
  6. सामान्य से कम शुक्राणु होना
  7. स्खलन में समस्या, कम यौनेच्छा, इरेक्शन में कमी जैसी यौन क्रियाओं में समस्या होना, आदि

ये भी पढ़ें: Bad Habits: शरीर का सत्यानाश कर देंगी ये 5 आदतें, जल्द पकड़ लेंगे खटिया

Male Infertility Causes: पुरुषों में बांझपन का कारण
मायोक्लीनिक कहता है कि पुरुषों में बांझपन के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं. जैसे-

  • शुक्राणुओं का उत्पादन कम होना
  • शुक्राणुओं का कार्य बाधित होना
  • शुक्राणु निकालने वाली नली में बाधा
  • किसी चोट का लगना
  • स्मोकिंग जैसी गलत आदतें
  • लंबे समय से चली आ रही कोई बीमारी, आदि

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here