Home Technology News प्रौद्योगिकी Mi launches 30,000mAh Power bank, will charge three devices simultaneously; Price Rs 2,999 | इसमें 30,000mAh की बैटरी जो एक साथ तीन मोबाइल डिवाइसों को करेगी चार्ज; कीमत 2,299 रुपए

Mi launches 30,000mAh Power bank, will charge three devices simultaneously; Price Rs 2,999 | इसमें 30,000mAh की बैटरी जो एक साथ तीन मोबाइल डिवाइसों को करेगी चार्ज; कीमत 2,299 रुपए

0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Mi Launches 30,000mAh Power Bank, Will Charge Three Devices Simultaneously; Price Rs 2,999

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

मी ने अपने सबसे बड़े पावर बैंक को भारत में लॉन्च कर दिया है। Mi Boost Pro पावर बैंक में 30,000mAh की बैटरी है और इसमें फास्ट चार्जिंग के अलावा पावर डिलीवरी (PD) 3.0 फीचर है। इसके अलावा शॉर्ट सर्किट से बचाव के लिए इसमें 16 लेयर का सर्किट प्रोटेक्शन दिया गया है। मी का कहना है कि PD 3.0 की मदद से यह पावर बैंक 24 वॉट की चार्जिंग से 7.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। इस पावर बैंक में लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है

मी Boost Pro पावर बैंक की कीमत

Mi Boost Pro पावर बैंक की बिक्री क्राउडफंडिंग के जरिए हो रही है। अभी इस पावर बैंक को 2,299 रुपए में खरीदा जा सकता है, लेकिन बाद में इसकी कीमत 3,499 रुपए हो जाएगी। यह ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।

Mi Boost Pro के फीचर्स

  • यदि आपके पास 5000mAh की बैटरी का मोबाइल को लगभग 5 से 6 बार और टैबलेट 2 से 3 बार चार्ज कर सकते हैं।
  • घर उस जगह है जहां लाइट कुछ ही घंटो रहती तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी होगा, इससे घर में यूज होने वाले टॉर्च, LED लाइट, बूफर आदि को चार्ज करके लम्बे समय तक यूज कर सकते हैं।
  • Mi Boost Pro पावर बैंक में तीन पोर्ट दिए गए हैं जिनमें दो यूएसबी, एक टाइप-ए और एक USB टाइप-सी हैं। तीन पोर्ट होने से हाई स्पीड के साथ तीन डिवाइस को एक ही समय में चार्ज कर सकते हैं। जिससे इसका उपयोग फैमिली, दोस्तों के साथ पार्टी में मजा भी ले पाएंगे। टाईप-सी के अलावा पावर बैंक को माइक्रो USB के जरिए भी चार्ज किया जा सकता है।
  • इसके अंदर स्मार्ट चिप इन बिल्ट है जो छोटे गैजेट को चार्ज करने के लिए स्मार्ट पावर मैनेजमेंट फीचर्स से डिवाइस के अनुसार ऑटोमेटिक चार्जिंग मेथड से मैच कर लेती है। इसके लिए पावर बटन को दो बार दबाने पर पावर बैंक दो घंटे के लिए लो पावर मोड में चला जाएगा। जिससे कम वाट में चार्ज होने वाले वायरलेस ईयरफोन, USB टॉर्च, स्मार्ट ब्रेसलेट आदि को चार्ज कर सकेंगे।
  • इस पावर बैंक में एलईडी स्क्रीन मौजूद है, जिसके जरिए आप देख सकते हैं कि पावर बैंक में कितना चार्ज बचा है।

भारत में 30,000mAh बैटरी वाले पावर बैंक और उनकी कीमत

क्रमांक नाम कीमत
1. AUKEY पावर बैंक ₹5,955
2. Pomics पावर बैंक ₹999
3. Anker पावर बैंक ₹3,029.

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here