Home स्वास्थ्य Monkeypox Outbreak: इंसानों से पालतू जानवरों में फैल रहा मंकीपॉक्स ! इन सावधानियों से करें बचाव

Monkeypox Outbreak: इंसानों से पालतू जानवरों में फैल रहा मंकीपॉक्स ! इन सावधानियों से करें बचाव

0
Monkeypox Outbreak: इंसानों से पालतू जानवरों में फैल रहा मंकीपॉक्स ! इन सावधानियों से करें बचाव

[ad_1]

हाइलाइट्स

बच्चों, प्रेग्नेंट महिलाओं और एक्जिमा से जूझ रहे लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्तियों को अपने पालतू जानवरों से दूरी बना लेनी चाहिए.

Monkeypox in Pet Animals: मंकीपॉक्स का कहर लगातार जारी है. अब तक दुनियाभर में इसके 40000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है. भारत में भी इस बीमारी के कई मामले मिल चुके हैं. मंकीपॉक्स का संक्रमण इंसानों से जानवरों और जानवरों से इंसानों में फैल सकता है. संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने पर मंकीपॉक्स की चपेट में पालतू जानवर भी आ जाते हैं. ऐसे में मंकीपॉक्स का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) की तरफ से मंकीपॉक्स से पालतू जानवरों को बचाने के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इन पर एक नजर डाल लेते हैं.

संक्रमित व्यक्ति बरतें ये सावधानियां
सीडीसी के मुताबिक मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्तियों को अपने पालतू जानवरों या अन्य जानवरों से दूरी बरतनी चाहिए. इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाएगा. पालतू जानवरों के साथ घूमना-फिरना, खेलना, गले लगने या छूने से बचना चाहिए. अपने स्लीपिंग एरिया और कपड़ों से पेट्स को दूर रखना चाहिए. अपना खाना पेट एनिमल्स को नहीं खिलाना चाहिए. इससे भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. मंकीपॉक्स का संक्रमण होने पर लोगों को आइसोलेशन में चले जाना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है हाई कोलेस्ट्रॉल, ऐसे होगा बचाव

पेट्स हो जाएं संक्रमित तो क्या करें?
अगर आपके पालतू जानवर में मंकीपॉक्स का कोई भी लक्षण नजर आ रहा है तो तुरंत उसे एक जगह बांध दें और वेटरनरी डॉक्टर से संपर्क करें. पेट्स के संक्रमित होने पर उसे खुला न छोड़ें और उस पर सैनिटाइजर, डिसइनफेक्टेंट, एल्कोहल, हाइड्रोजन पराक्साइड या अन्य केमिकल्स स्प्रे न करें. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. इसके बजाय पेट्स से दूरी बनाएं और 21 दिनों तक सावधानी के साथ देखभाल करें. लापरवाही बिल्कुल न बरतें.

ऐसे लोग बरतें विशेष सावधानी
आठ साल से कम उम्र के बच्चों, प्रेग्नेंट महिलाओं और डर्मेटाइटिस व एक्जिमा की समस्या से जूझ रहे लोगों को मंकीपॉक्स संक्रमण से विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है. अगर पालतू जानवरों को इस बीमारी का संक्रमण हो जाए तो उनकी देखभाल इन लोगों को नहीं करनी चाहिए. पेट्स की देखभाल के लिए स्वस्थ लोगों को आगे आना चाहिए. संक्रमित व्यक्तियों को भी पेट्स की केयर नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा डॉक्टर से समय-समय पर निर्देश लेते रहने चाहिए.

यह भी पढ़ेंः चुटकी भर ज्यादा नमक बन सकता है मौत की वजह ! सिर्फ इतना करें इस्तेमाल

Tags: Health, Lifestyle, Monkeypox, Trending news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here