Home Technology News प्रौद्योगिकी Ola Electric Scooter S1 Booking; Customers will have to wait till December 16 | 16 दिसंबर से परचेज ऑर्डर दे सकेंगे ग्राहक, स्कूटर की डिमांड बढ़ने से बढ़ रहा वेटिंग टाइम

Ola Electric Scooter S1 Booking; Customers will have to wait till December 16 | 16 दिसंबर से परचेज ऑर्डर दे सकेंगे ग्राहक, स्कूटर की डिमांड बढ़ने से बढ़ रहा वेटिंग टाइम

0
Ola Electric Scooter S1 Booking; Customers will have to wait till December 16 | 16 दिसंबर से परचेज ऑर्डर दे सकेंगे ग्राहक, स्कूटर की डिमांड बढ़ने से बढ़ रहा वेटिंग टाइम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Ola Electric Scooter S1 Booking; Customers Will Have To Wait Till December 16

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 खरीदने लिए ग्राहकों को 16 दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी ने रिजर्वर्स के लिए परचेज विंडो को ओपेन करने के समय को बढ़ा दिया है। कंपनी ने पहले कहा था कि रिजर्वर्स से नए ऑर्डर के लिए परचेज विंडो 1 नवंबर से खोलेगी। परचेज और डिलीवरी के बीच मिनिमल वेटिंग टाइम को मैनेज करने और मौजूदा ऑर्डर को प्रॉयोरटी देने के लिए इसे रीसेट किया गया है।

जिन ग्राहकों ने कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को 499 रुपए में रिजर्व किया है, वे 16 दिसंबर से परचेज ऑर्डर दे सकेंगे। मौजूदा ऑर्डर के लिए फाइनल पेमेंट विंडो खुली हुई है और 10 नवंबर को टेस्ट राइड शुरू होने के बाद एनेबल हो जाएगी। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक की पहली परचेज विंडो 15-16 सितंबर से खुली। कंपनी ने 8 सितंबर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खरीदने की शुरुआत की थी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
S1 स्कूटर EMI पर भी मिल रहा है जो 2,999 रुपए के मंथली प्लान से शुरू होती है। ओला S1 प्रो के लिए, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर का एडवांस वर्जन है, इसकी EMI 3,199 रुपए से शुरू होती है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपए है। वहीं, इसके S1 प्रो वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपए है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसके S1 और S1 प्रो वैरिएंट में पावर के लिए एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसका इंजन 8.5 kW की मैक्सिमम पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2.98 kWh का बैटरी पैक और S1 प्रोवैरिएंट में 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है।
  • रफ्तार के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेमिसाल है। इसके S1 प्रो वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। रेंज की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 प्रो वैरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर चलता है। S1 वैरिएंट 3.6 सेकेंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। वहीं, इसका S1 प्रोवैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here