Home Technology News प्रौद्योगिकी Online payment New rules will change from 1 January 2022 RBI on implementing tokenisation SSND

Online payment New rules will change from 1 January 2022 RBI on implementing tokenisation SSND

0
Online payment New rules will change from 1 January 2022 RBI on implementing tokenisation SSND

[ad_1]

New Online payment Rules: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पिछले वर्ष ऑनलाइन भुगतान नियमों में बदलाव की घोषणा की थी. इस साल सितंबर में आरबीआई (RBI) ने ऑनलाइन व्यापारियों को साल के अंत तक टोकन लागू करना शुरू करने का समय दिया था. टोकन सिस्टम (tokenisation) को लेकर बैंक समय-समय पर बैंक अपने ग्राहकों को जानकारी देते रहे हैं.

देश में डिजिटल पेमेंट में लगातार इजाफा हो रहा है. अब ज्यादातर लोग खाना ऑर्डर करने, कैब बुक करने के लिए या फिर कोई और भी शॉपिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट की दुनिया बढ़ रही है, उसकी स्पीड से साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ रही हैं. साइबर अपराधी (cyber criminals) नई-नई तकनीकों और ऐप का इस्तेमाल करने लोगों का डेटा चुराने और उनका पैसा हड़पने की जुगत में लगे रहते हैं.

UPI पेमेंट करते समय रहें अलर्ट, जरा सी लापरवाही खाली कर सकती है बैंक अकाउंट

इन तमाम खतरों को देखते हुए लोगों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने और ऑनलाइन भुगतान को सुरक्षित बनाने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी व्यापारियों और भुगतान गेटवे को यूजर्स का विवरण और डेबिट-क्रेडिट कार्ड (debit and credit cards) की डिटेल हटाने के लिए कहा है.

1 जनवरी से लागू होंगे नए नियम (Online payment New rules)
आरबीआई के आदेश के बाद कारोबारियों और पेमेंट गेटवे (payment gateways) को अपने सर्वर पर स्टोर की गई यूजर्स की सारी जानकारी को डिलीट करना होगा. इसका मतलब है कि अब आपको वेबसाइटों पर भुगतान करने के लिए कार्ड का पूरा विवरण दर्ज करना होगा.

बैंकों ने अपने ग्राहकों को नए नियमों के बारे में बताना शुरू कर दिया है. प्रमुख निजी बैंकों में से एक एचडीएफसी अपने ग्राहकों को संदेश भेज रहा है कि उन्हें या तो पूर्ण कार्ड विवरण दर्ज करना होगा या टोकन (tokenisation) का विकल्प चुनना होगा.

टोकनेशन क्या है (What is tokensation)
इस समय ऑनलाइन पेमेंट या टांजैक्शन के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की 16 अंकों संख्या, कार्ड की समाप्ति तिथि, सीवीवी और वन-टाइम पासवर्ड को दर्ज करना होता है. पेमेंट ऐप या फिर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर आपका कार्ड नंबर स्टोर हो जाता है और आप केवल सीवीवी और ओटीपी एंटर कर भुगतान कर सकते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के हैं बड़े फायदे, जानें कैसे बनवाएं Health ID Card

टोकनाइजेशन वास्तविक कार्ड नंबर को एक वैकल्पिक कोड मुहैया करता है, जिसे “टोकन” कहा जाता है. टोकनाइजेशन की मदद से कार्डधारक को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की पूरी डिटेल्स को शेयर नहीं करनी नहीं होती है. टोकनाइजेशन वास्तविक कार्ड नंबर का एक वैकल्पिक कोड के जरिए रिप्लेसमेंट होता है. इस कोड को ही टोकन कहते हैं.

टोकनाइजेशन हर कार्ड, टोकन रिक्वेस्टर और मर्चेंट के लिए यूनीक होगा. टोकन क्रिएट हो जाने पर टोकनाइज्ड कार्ड डिटेल्स (tokenisation) को वास्तविक कार्ड नंबर की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि इस सिस्टम को ऑनलाइन पेमेंट के लिए ज्यादा सुरक्षित माना जाता है.

टोकनाइजेशन कैसे सुरक्षित है (How is tokenisation safer)
आरबीआई के अनुसार, टोकनवाले कार्ड लेनदेन को सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसके माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट के दौरान वास्तविक कार्ड विवरण व्यापारी के साथ साझा नहीं किया जाता है.

वास्तविक कार्ड डेटा, टोकन कार्ड नेटवर्क द्वारा सुरक्षित मोड में इकट्ठा हो जाता है. आरबीआई ने यह भी कहा कि टोकन को वापस वास्तविक कार्ड विवरण में बदलने को डी-टोकनाइजेशन के रूप में जाना जाता है. ग्राहक को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

1 जनवरी से क्या बदलेगा (What will change from January 1)
नए साल में पहली जनवरी से जब आप किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको प्रमाणीकरण के एक अतिरिक्त कारक (Additional factor of authentication-AFA) के साथ उसे अपनी सहमति देनी होगी. एक बार हो जाने के बाद आप अपने कार्ड के सीवीवी और ओटीपी को दर्ज करके भुगतान पूरा करेंगे.

Tags: Cyber Crime, Cyber Fraud, Digital payment, RBI

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here