Home खाना Paneer Kali Mirch Recipe: घर आए मेहमानों के लिए बनाएं पनीर काली मिर्च, लाजवाब स्वाद रहेगा याद

Paneer Kali Mirch Recipe: घर आए मेहमानों के लिए बनाएं पनीर काली मिर्च, लाजवाब स्वाद रहेगा याद

0
Paneer Kali Mirch Recipe: घर आए मेहमानों के लिए बनाएं पनीर काली मिर्च, लाजवाब स्वाद रहेगा याद

हाइलाइट्स

पनीर स्वाद से भरपूर होने के साथ ही प्रोटीन रिच फूड है.
पनीर काली मिर्च की सब्जी काफी पसंद की जाती है.

पनीर काली मिर्च रेसिपी (Paneer Kali Mirch Recipe): पनीर काली मिर्च अपने जुदा स्वाद की वजह से काफी पसंद की जाने वाली सब्जियों में से एक है. वैसे तो पनीर की कोई भी सब्जी हो, उसमें भरपूर स्वाद होता है लेकिन पनीर काली मिर्च में पड़ने वाले मसालों और काली मिर्च का फ्लेवर इसे अलग ही टेस्ट देता है. पनीर काली मिर्च एक क्रीमी रेसिपी है. घर में अगर कोई मेहमान आ जाए तो आप उन्हें कुछ स्पेशल बनाकर खिलाना चाहते हैं तो पनीर काली मिर्च एक बेहतरीन फूड डिश हो सकती है. इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है.
पनीर काली मिर्च की सब्जी बच्चों को भी काफी पसंद आती है. आप चाहें तो इसे बच्चों के लंच बॉक्स में भी रख सकते हैं. अगर अब तक पनीर काली मिर्च रेसिपी को ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि आपके काफी काम आ सकती है.

इसे भी पढ़ें: पत्तागोभी की सब्जी ही नहीं पराठा भी है स्वाद में लाजवाब

पनीर काली मिर्च बनाने के लिए सामग्री
पनीर – 250 ग्राम
क्रीम – 1/2 कप
दूध – 2 टेबलस्पून
प्याज – 1
काजू – 1/4 कप
लहसुन – 4 कली
अदरक कटा – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/4 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
काली मिर्च दरदरी पिसी – 2 टी स्पून
तेल – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

पनीर काली मिर्च बनाने की विधि
पनीर काली मिर्च बनाने के लिए सबसे पहले पनीर के चौकोर टुकड़े काटकर एक बाउल में रख दें. अब मिक्सर जार में प्याज के टुकड़े, काजू, लहसुन और अदरक डालकर उन्हें ग्राइंड कर लें और उनका पेस्ट तैयार कर लें. अब पेस्ट को एक बाउल में निकालकर अलग रख दें. अब एक नॉनस्टिक पैन को मीडियम आंच पर गर्म करें और एक चम्मच तेल डाल दें. तेल गर्म होने के बाद उसमें पनीर के टुकड़े डालकर सुनहरा होने तक फ्राई कर लें.

इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें प्याज-काजू का तैयार पेस्ट डालकर 2-3 मिनट तक भूनें. इसके बाद पेस्ट में क्रीम और दूध डालकर बड़ी चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर दें. अब इसमें हल्दी, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिलाएं और ग्रेवी को 2-3 मिनट और पकने दें. इसके बाद थोड़ा सा पानी डालकर एक मिनट और पकाएं.

इसे भी पढ़ें: आलू-गोभी की सब्जी पसंद है तो इस आसान तरीके से बनाएं

इसके बाद ग्रेवी में दरदरी पिसी काली मिर्च और फ्राइड पनीर डालकर चम्मच की मदद से सारी सामग्रियों को आपस में अच्छे से मिलाएं. इसके बाद सब्जी को 5 मिनट तक और पकने दें. इसके बाद गैस बंद कर सब्जी को एक बाउल में निकालकर रख दें. अब एक तड़का पैन लें और उसमें थोड़ा सा तेल डालकर लहसुन डालें और पकाएं. इस तड़के को सब्जी में डालकर मिक्स करें और ऊपर से थोड़ी सी काली मिर्च छिड़क दें. स्वादिष्ट पनीर काली मिर्च की सब्जी सर्व करने के लिए तैयार है.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here