Home Technology News प्रौद्योगिकी Phone under 7 thousand rupees get 5000mah battery in Flipkart Smartphones Carnival September 2021 aaaq – News18 Hindi

Phone under 7 thousand rupees get 5000mah battery in Flipkart Smartphones Carnival September 2021 aaaq – News18 Hindi

0
Phone under 7 thousand rupees get 5000mah battery in Flipkart Smartphones Carnival September 2021 aaaq – News18 Hindi

[ad_1]

Flipkart Smartphones Carnival सितंबर 2021 एडिशन सेल भारत में लाइव हो गई है. इस सेल में ग्राहक पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड के फोन को कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस सेल का आखिरी दिन 8 सितंबर को है, और ऐसे में अगर आप कोई नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको एक फोन पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं…

यहां हम बात कर रहे हैं इनफिनिक्स के लेटेस्ट स्मार्ट 5A के बारे में, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. ये फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 2GB+32GB में आता है, जिसकी लॉन्चिंग के समय कीमत 7,999 रुपये रखी गई. लेकिन फ्लिपकार्ट के बैनर से मालूम हुआ है कि इस फोन को ग्राहक सिर्फ 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 6,450 रुपये की छूट दी जा रही है.

इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में HD+ डिस्प्ले, डुअल रियल कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस.

इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 6.52 इंच का HD+ LCD आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5% है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है. फोन में Eye Care मोड दिया गया है.

ये फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन को सिंगल वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज पेश किया गया है. ग्राहक इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

मिलेगा AI 3D ब्यूटी मोड…
कैमरे के तौर पर इस नए इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 8 मेगापिक्सल डुअल AI और डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में ट्रिपल LED फ्लैश, पिक्चर मोड, ऑटो सीन डिटेक्शन, कस्टम बोकेह और AI 3D ब्यूटी जैसे मोड मिलते हैं. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है.

पावर के लिए इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, जीपीआरएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बजट फोन में यूज़र्स को फिंगरप्रिंट सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here