Home Technology News प्रौद्योगिकी Price cut of rupees 14 thousand rupees of premium smartphone galaxy S20 FE 120Hz display 8gb ram aaaq

Price cut of rupees 14 thousand rupees of premium smartphone galaxy S20 FE 120Hz display 8gb ram aaaq

0

[ad_1]

Samsung galaxy S20 Fan Edition पर छूट दी जा रही है.

Samsung galaxy S20 Fan Edition पर छूट दी जा रही है.

सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S20 फैन एडिशन 5G अमेज़न की स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ सेल में से काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. आइए जानें फोन के ऑफर्स और फुल स्पेसिफिकेशंस…

अमेज़न (Amazon) पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ (Smartphone upgrade days)सेल चल रही है. सेल में सैमसंग से लेकर शियोमी तक के 5जी स्मार्टफोन्स का काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. बात करें सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S20 फैन एडिशन(Samsung Galaxy S20 Fan Edition) 5G की तो इसपर HDFC बैंक कार्ड के तहत 1,750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके साथ 6,000 रुपये की छूट भी दी जा रहा है. बताया गया है कि ग्राहक इस फोन को सिर्फ 41,999 रुपये में घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस. सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G में 6.5 इंच का sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120hz के रिफ्रेश रेट, और 240Hz के टच सैंपलिंग के साथ आता है. ग्राहक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन क्लाउ नेवी, क्लाउ मिंट और क्लाउट लैवेंडर में खरीद सकते हैं. गैलेक्सी S20 FE में फिंगरप्रिंट और बाकी निशान से बचाओ के लिए टेक्सचर हेज़ इफेक्ट दिया गया है. (ये भी पढ़ें- BSNL का सस्ता प्लान! सिर्फ एक बार रिचार्ज करा कर पूरा साल पाएं फ्री कॉलिंग, मिलेगा 24GB डेटा)

फोन पर ऑफर अमेज़न सेल में दिया जा रहा है.

फोन पर ऑफर अमेज़न सेल में दिया जा रहा है.

ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है. ये फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. ज़रूरत पड़ने पर इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो कि इसे डस्ट और पानी से बचाव प्रदान करता है. कैमरे के तौर पर Galaxy S20 FE 5G में दमदार ज़ूम क्वालिटी दी गई है. इसमें सिंगल टेक फीचर के जरिए यूज़र एक क्लिक में 14 अलग-अलग फॉर्मेट के फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं. फोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. (ये भी पढ़ें- 2 हज़ार रुपये सस्ते में मिल रहा है Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM और शानदार लुक)
फोन में दमदार बैटरी वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 4K वीडियो और 60fps वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर देने के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग 2.0 का सुपोर्ट भी मिलता है.







[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here