Home स्वास्थ्य Promise day 2022 why do we celebrate it and what is its importance mt

Promise day 2022 why do we celebrate it and what is its importance mt

0
Promise day 2022 why do we celebrate it and what is its importance mt

[ad_1]

Promise Day 2022: 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है. जहां कछ लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए बेहद बेसब्री से वैलेंटाइ डे (Valentine Day) का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कई कपल्स वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) को स्पेशल बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. रोज़ डे से शुरू होकर ये सिलसिला प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे से होता हुआ 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक चलेगा. इसी कड़ी में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day) भी मनाया जाएगा.

दरअसल, प्यार और आकर्षण के इस सप्ताह में प्रॉमिस डे वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन मनाया जाता है. प्रॉमिस डे प्यार करने वालों के लिए काफी खास दिन होता है. वैलेंटाइन डे के महज तीन दिन पहले कपल्स अपने पार्टनर से कुछ वादें करते हैं, जिन्हें जिंदगी भर निभाने की कसमें भी खाई जाती हैं.

प्रॉमिस डे का महत्व (Importance of Promise Day)

वैलेंटाइन वीक में प्रॉमिस डे का बेहद खास महत्त्व है. क्योंकि इस दिन अपने पार्टनर से किए गए वादे ही आपके रिश्ते की बुनियाद बनते हैं. खासकर एक ऐसे नए रिश्ते की, जिसकी आपकी जिंदगी में खास अहमियत होती है. इस दिन दो प्रेमी जोड़े आखिरी सांस तक एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन देते हैं. साथ ही हर अच्छे और बुरे वक्त में अपने पार्टनर के साथ खड़े रहने का वादा भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: Valentine’s Week Schedule: वेलेंटाइन वीक में किस दिन क्या होता है? जानें

दिल की बात कहने का अच्छा मौका

प्रॉमिस डे कपल्स के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करने का एक सुनहरा अवसर होता है. हर वो प्यार भरी बातें जो आप साल भर अपने दिल में समेट कर रखते हैं, आप वो सभी अपने पार्टनर से कह सकते हैं. साथ ही आपकी जो आदतें आपके पार्टनर को नहीं पसंद हैं उन्हें बदलने की कोशिश करने का भी वादा कर सकते हैं.

रिश्ते की बुनियाद बनेगा प्रॉमिस

ऐसे में जाहिर है प्रॉमिस डे पर किया हर वादा आपके रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना देगा. प्रॉमिस डे मनाने का सबसे अहम मकसद यही है कि, इस दिन सभी प्यार करने वाले कपल्स अपने प्रेमी से न सिर्फ साथ निभाने का वादा करते हैं, बल्कि उसे निभाने से भी नहीं मुकरते हैं. इसलिए आपका अपने पार्टनर से किया गया प्रॉमिस महज एक वचन न होकर आपके रिलेशनशिप में प्यार और विश्वास की बुनियाद बन जाता है.

ये भी पढ़ें: Propose Day Viral Memes: प्रपोज डे पर जमकर वायरल हुए ये Memes, पढ़कर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे

ऐसे मनाएं प्रॉमिस डे

अगर आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा है, जिससे आप अपना प्यार बयां करना चाहते हैं. तो प्रॉमिस डे आपके लिए एक बेहतर मौका साबित हो सकता है. इस दिन कोशिश करें कि आप अपने प्यार से जिंदगी भर लॉयल रहने और हमेशा साथ देने का वादा करें.

Tags: Lifestyle, Valentine Day, Valentine week

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here