Home Entertainment सिनेमा Ranveer Singh said–I love the actors who specialize in shape-shifting, who adapt themselves to the character in every film | रणवीर सिंह बोले-मुझे शेप-शिफ्टिंग में माहिर एक्टर्स बेहद पसंद हैं, जो हर फिल्म में खुद को किरदार के अनुरूप ढाल लेते हैं; जैसे डेनियल लुईस

Ranveer Singh said–I love the actors who specialize in shape-shifting, who adapt themselves to the character in every film | रणवीर सिंह बोले-मुझे शेप-शिफ्टिंग में माहिर एक्टर्स बेहद पसंद हैं, जो हर फिल्म में खुद को किरदार के अनुरूप ढाल लेते हैं; जैसे डेनियल लुईस

0
Ranveer Singh said–I love the actors who specialize in shape-shifting, who adapt themselves to the character in every film | रणवीर सिंह बोले-मुझे शेप-शिफ्टिंग में माहिर एक्टर्स बेहद पसंद हैं, जो हर फिल्म में खुद को किरदार के अनुरूप ढाल लेते हैं; जैसे डेनियल लुईस

[ad_1]

मुंबई19 मिनट पहलेलेखक: अमित कर्ण

  • कॉपी लिंक

रणवीर सिंह ने ऑस्‍कर विनर डेनियल डे लुईस को अपना पसंदीदा एक्‍टर करार दिया है। उसकी वजह उन्‍होंने जाहिर की है। रणवीर ने बताया, “मुझे उन सभी एक्टर्स से बेहद लगाव महसूस होता है, जिनमें अलग-अलग रेंज के किरदारों को बखूबी निभाने की काबिलियत होती है। जो खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं, शेप-शिफ्टिंग में माहिर होते हैं और डेनियल डे-लुईस की तरह खुद को अपने किरदार में ढाल सकते हैं। जब आप ऐसे किसी कलाकार की दो अलग-अलग फिल्में देखते हैं, तो आपको लगता है कि दो अलग-अलग लोगों ने ये किरदार निभाए हैं, जिसे देखकर मैं सचमुच हैरान हो जाता हूं। इसलिए मैं भी ऐसा बनने की कोशिश करता हूं, मेरे मन में भी ऐसा बनने की ख्वाहिश है।”

मुझे कठिन चुनौतियों का सामना करने में मजा आता है
यह पूछे जाने पर कि एक एक्टर के रूप में कौन सी चीज उन्हें बड़ी चुनौतियों का सामना करने का हौसला देती है? इस सवाल पर वे कहते हैं, “मुझे कठिन चुनौतियों का सामना करने में मजा आता है। जब ऐसी चुनौतियां मेरे सामने आती हैं, तो मुझे डर लगता है। जब संजय लीला भंसाली ने ‘अलाउद्दीन खिलजी’ के किरदार, कबीर खान ने ‘कपिल देव’ के किरदार या रोहित शेट्टी ने ‘सिम्बा’ जैसे जोशीले मसाला कैरेक्टर के बारे में मुझे बताया, तो शुरुआत में मुझे घबराहट हुई। ऐसे हालात में मैं थोड़ा घबरा जाता हूं और नर्वस महसूस करता हूं। लेकिन, यह भी एक एनर्जी है। यह बात मैंने कृष श्रीकांत से सीखी, क्योंकि खुशकिस्मती से फिल्म ’83’ के प्रमोशन के दौरान मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिला।”

नर्वसनेस को एनर्जी में बदल देता हूं, जिससे ट्रांसफॉर्मेशन में मदद मिलती है
रणवीर सिंह ने श्रीकांत से मिले टिप्‍स के बारे में बताते हुए कहा, “उन्होंने मुझे बताया कि यह एक एनर्जी है, इसे न तो बनाया जा सकता है और न ही इसे खत्म किया जा सकता है। इसे केवल ट्रांसमिट और ट्रांसफॉर्म किया जा सकता है। इसलिए, मैं भी अपनी नर्वसनेस को एनर्जी में बदल देता हूं, जिससे मुझे ट्रांसफॉर्मेशन में काफी मदद मिलती है। इस तरह की चुनौतियों से मेरा हौसला बढ़ता है और मैं उन्हें पूरी तरह से अपना बना लेता हूं।” रणवीर आने वाले दिनों में वाईआरएफ की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’, शंकर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अन्नियन’ की रीमेक, रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’, और करन जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई देने वाले हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here