Home Technology News प्रौद्योगिकी Realme GT 5G, Realme GT Master Edition, Realme Book Slim India Launched; Price, Specifications | एपल मैकबुक से ज्यादा बड़ा डिस्प्ले और स्लिम डिजाइन, पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया; दमदार साउंड के लिए हरमन के स्पीकर्स लगाए

Realme GT 5G, Realme GT Master Edition, Realme Book Slim India Launched; Price, Specifications | एपल मैकबुक से ज्यादा बड़ा डिस्प्ले और स्लिम डिजाइन, पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया; दमदार साउंड के लिए हरमन के स्पीकर्स लगाए

0
Realme GT 5G, Realme GT Master Edition, Realme Book Slim India Launched; Price, Specifications | एपल मैकबुक से ज्यादा बड़ा डिस्प्ले और स्लिम डिजाइन, पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया; दमदार साउंड के लिए हरमन के स्पीकर्स लगाए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Realme GT 5G, Realme GT Master Edition, Realme Book Slim India Launched; Price, Specifications

नई दिल्ली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपना पहला लैपटॉप रियलमी बुक लॉन्च कर दिया है। इसके साथ, कंपनी ने GT सीरीज के स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं। इन फोन को खासतौर से गेमिंग लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं। शुरुआत करते हैं रियलमी बुक से…

रियलमी बुक का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • डिजाइन: इस लैपटॉप को काफी स्लिम डिजाइन दिया गया है। इसकी मोटाई 15.5mm और वजन 1.38 किग्रा है। वहीं, एपल की मैकबुक एयर की मोटाई 16.1mm और वजन 1.29 किग्रा है। दूसरी तरफ, मैकबुक प्रो की मोटाई 15.6mm और वजन 1.40 किग्रा है। कंपनी ने इसे मजबूती देने के लिए मेटल बॉडी इस्तेमाल की है।
  • डिस्प्ले: लैपटॉप में 14-इंच 2K फुल विजन IPS डिस्प्ले दिया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसका डिस्प्ले आसपैक्ट रेशियो 3:2 है। वहीं, बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 90% है। एपल की मैकबुक एयर की तुलना में ये 8% ज्यादा है। मैकबुक एयर में बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 82% है।
  • प्रोसेसर: 11th जनरेशन इंटेल कोर i5 चिपसेट के साथ आईरिस XE इंटीग्रेडेट ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप में 512GB तक SSD स्टोरेज और 8GB तक रैम मिलेगी। इसमें डुअल फैन कूलिंग सिस्टम दिया है, जो लैपटॉप को हीट नहीं होने देता। इसमें WiFi-6 टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी मिलती है।
  • बैटरी: 65 वाट सुपर फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। जिससे ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 11 घंटे का बैकअप देता है। चार्जिंग के लिए इसमें थंडरबोल्ट 4 पोर्ट दिया है। इसमें प्री-इन्स्टॉल विंडोज 10 मिलेगी, जिसे विंडोज 11 में फ्री अपडेट कर पाएंगे।
  • साउंड: बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें हरमन कंपनी के 2 स्पीकर्स दिए हैं, जो DTS ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। लैपटॉप को बैकलिट कीबोर्ड के साथ जोड़ा गया है। साथ ही, इसमें पीसी कनेक्ट टेक्नोलॉजी भी मिलती है। जिससे आप अपना फोन लैपटॉप से कनेक्ट कर पाएंगे।

रियलमी बुक की कीमत
इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इंटेल कोर i3 चिपसेट, 8GB रैम और 256 SSD वाले वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है। वहीं, इंटेल कोर i5 चिपसेट, 8GB रैम और 512GB SSD वैरिएंट की कीमत 56,999 रुपए है। दोनों वैरिएंट को रियल ब्लू और रियल ग्रे कलर में खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री 30 अगस्त को 12PM से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद पाएंगे।

अब बात करते हैं रियलमी GT सीरीज स्मार्टफोन की…

रियलमी GT का स्पेसिफिकेशन

  • ये फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका आसपैक्ट रेशियो 20:9 और डिस्प्ले रिफ्रेस रेट 120Hz है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम दी है। यूजर 7GB तक रैम को वर्चुअली एक्सपेंड कर पाएंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगें। इसमें 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
  • ऑनबोर्ड स्टोरेज में 128GB और 256GB UFS 3.1 के ऑप्शन मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G के साथ 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है, जो 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रियलमी GT की कीमत
मॉडल कीमत ऑफर प्राइस
8GB+128GB 37,999 रु. 26,599 रु.
12GB+256GB 41,999 रु. 29,399 रु.

रियलमी GT मास्टर एडिशन का स्पेसिफिकेशन

  • ये फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका आसपैक्ट रेशियो 20:9 और डिस्प्ले रिफ्रेस रेट 120Hz है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। यूजर 5GB तक रैम को वर्चुअली एक्सपेंड कर पाएंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगें। इसमें 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
  • ऑनबोर्ड स्टोरेज में 256GB तक UFS 3.1 के ऑप्शन मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G के साथ 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,300mAh की बैटरी दी है, जो 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रियलमी GT मास्टर एडिशन की कीमत
मॉडल कीमत ऑफर प्राइस
6GB+128GB 25,999 रु. 18,199 रु.
8GB+128GB 27,999 रु. 19,599 रु.
8GB+256GB 29,999 रु. 20,999 रु.

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here