Home Technology News प्रौद्योगिकी Realme GT Neo 2 India Launch Teased

Realme GT Neo 2 India Launch Teased

0
Realme GT Neo 2 India Launch Teased

[ad_1]

नई दिल्ली. रियलमी जीटी निओ 2 (Realme GT Neo 2) भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने हालांकि इस 5G टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन की तारीख और प्राइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसकी लॉन्चिंग को लेकर कुछ हिन्ट जरूर दिए हैं. सोमवार को रियलमी ने सोशल मीडिया पर इस फोन का टीज़र जारी करते हुए एक स्पेशल वेबपेज भी डेडिकेट किया. माना जा रहा है कि यूरोप और भारत में इस फोन की लॉन्चिंग जल्द ही हो सकती है.

क्या होंगे कलर और प्राइस

रियलमी ने ये तो नहीं बताया कि भारत में इसे किन रंगों और प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा, मगर यूरोप में लॉन्च होने वाले फोन की पूरी जानकारी दे दी है. बाकी पिछले महीने ये चीन में भी लॉन्च हो चुका है तो हम इसके कलर्स और प्राइस के बारे में कुछ आइडिया लगा सकते हैं. गैजेट्स 360 की एक खबर के अनुसार, टिप्सटर सुधांशु अम्भोरे के मुताबिक यूरोप में इसे लगभग 369 यूरो (लगभग 31900 रुपये) में लॉन्च कर सकती है. ये ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा.

चीन में इसी फोन का 8GB + 128GB मॉडल भारतीय रुपये के मुताबिक 28,800 में बेचा जा रहा है तो 8GB + 256GB वाला वेरिएंट लगभग 31,000 रुपये और 12GB + 256GB वाला वेरिएंट लगभग लगभग 34,600 रुपये में बेचा जा रहा है. उनका मानना है कि लगभग इसी दाम में ये भारत में भी उपलब्ध होगा.

क्या होगी इसकी विशेषता

Realme GT Neo 2 फोन की सबसे बड़ी दो विशेषताएं हैं इसकी डिस्प्ले और प्रोसेसर. कंपनी द्वारा जारी किए गए वेबपेज के अनुसार इसकी डिस्प्ले 120Hz E4 AMOLED होगी और प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 870 SoC होगा. और दावा किया गया है कि इस सेग्मेंट के फोन्स में ये सबसे अच्छी डिस्प्ले और प्रोसेसर हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here