Home स्वास्थ्य Research for diabetes necessary insulin will reach the body through artificial pancreas nav

Research for diabetes necessary insulin will reach the body through artificial pancreas nav

0
Research for diabetes necessary insulin will reach the body through artificial pancreas nav

[ad_1]

Researches For Diabetes Treatment : कोविड महामारी के बाद, डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी ने बड़ी तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है. आंकड़े बताते हैं कि इन दिनों भारत में 40 साल से ज्यादा उम्र वाले 20 फीसदी लोग डायबिटीज का शिकार हो चुके हैं. वहीं, अब तो 30 साल की छोटी सी उम्र में लोगों को डायब‍िटीज जैसी ऐसी बीमारी अपने गिरफ्त में ले रही है, जिसे कभी बुजुर्गों की बीमारी कहा जाता था. बदलते लाइफस्‍टाइल और फूड पैटर्न के साथ यह बीमारी भी लगातार गंभीर होती जा रही है. पूरी दुनिया में आज डायबिटीज से 42 करोड़ से ज्यादा लोग पूरी लाइफ दवाई खाने के लिए मजबूर हैं. डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसके लक्षण शुरूआती दौर में नहीं आते हैं. डायबिटीज के लक्षण तभी नजर आते हैं, जब यह बीमारी आपको अपनी गिरफ्त में ले लेती है. लिहाजा, उम्र 30 वर्ष के पार जाते ही, हम सबको निश्चित समयावधि में अपनी जांच कराते रहना चाहिए. उन्‍होंने बताया कि यह बेहद सामान्‍य और मामूली खर्च में होने वाली जांच है, लिहाजा हमें इससे परहेज नहीं करना चाहिए. अगर हम बात इसके इलाज की करें, तो इस पर लगातार वैज्ञानिक प्रयोग भी हो रहे हैं

इसी फेहरिस्त में डायबिटीज के लिए सेल थेरेपी (cell therapies), कृत्रिम अंग (Prostheses) और वैक्सीन (Vaccines) पर रिसर्च जारी है.

सेल थेरेपी
टाइप-1 डायबिटीज (Type 1 Diabetes) के इलाज के लिए साइंटिस्ट सेल थेरेपी विकसित करने की कोशिश में जुटे हैं. वैज्ञानिक बॉडी में खत्म हो चुकी इंसुलिन बनाने वाली कोशिकाओं (Cells) को कृत्रिम कोशिकाओं (artificial cells) से बदलने पर काम कर रहे हैं. इसके लिए अमेरिका में डीआरआई यानी डायबिटीज रिसर्च इंस्टीट्यूट (DRI) एक बायोइंजीनियर्ड मिनी-ऑर्गन (bioengineered mini organ) विकसित कर रहा है.

यह भी पढ़ें- World Pneumonia Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व निमोनिया दिवस,ये है इस साल की थीम

आर्टिफिशियल पैंक्रियाज
टाइप 1 डायबिटीज (type 1 diabetes) में हमारा इम्यून सिस्टम, शरीर में इंसुलिन बनाने वाले अंग पैंक्रियाज (pancreas) पर हमला कर देता है और उसके सारे सेल्स को नष्ट कर देता है. इस स्थिति में आपका शरीर शुगर पचा नहीं पाता और आप टाइप 1 डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं. अब कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में आर्टिफिशियल पैंक्रियाज (artificial pancreas) विकसित करने पर काम चल रहा है. ये एक तरह की ऑटोमेटेड डिवाइस है, जो शरीर में ग्लूकोज के लेवल का पता लगाएगी और जरूरी मात्रा में इंसुलिन ब्लड में इंजेक्ट करेगी.

यह भी पढ़ें- सर्दियों में अपनाएं ये स्पेशल डिटॉक्स प्लान, इन टिप्स को अपनाकर खुद को रखें हेल्दी

डायबिटीज की वैक्सीन
डायबिटीज की वैक्सीन पर भी काम चल रहा है. फ्रांस की कंपनी निओवाक्स (Neovacs)डायबिटीज के लिए टीका विकसित कर रही है, जो कि प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम (Immune System) को मजबूत करेगी. ये उस प्रोटीन के लेवल को कम करने में सहायक होगी जो ऑटोइम्यून बीमारियों (autoimmune diseases) का कारण बनता है. यानी जब हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम हमारी स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला कर देता है तो इसे ऑटोइम्यून डिजीज कहा जाता है. किसी भी बाहरी (वायरस, बैक्टीरिया) हमले से हमें बचाने के लिए हमारा इम्यून सिस्टम एंटीबॉडी बनाता है, लेकिन कई बार इसमें गड़बड़ी के चलते यह स्वस्थ कोशिकाओं को बाहरी तत्व समझकर उन पर भी हमला कर देता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here