Home Technology News प्रौद्योगिकी S. Korea: ‘1GB in 10 seconds’ Samsung Electronics sets new record for 5G upload speed | सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 5G नेटवर्क पर 1GB डेटा महज 10 सेकेंड में अपलोड किया, ये 2 HD फिल्मों के बराबर

S. Korea: ‘1GB in 10 seconds’ Samsung Electronics sets new record for 5G upload speed | सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 5G नेटवर्क पर 1GB डेटा महज 10 सेकेंड में अपलोड किया, ये 2 HD फिल्मों के बराबर

0
S. Korea: ‘1GB in 10 seconds’ Samsung Electronics sets new record for 5G upload speed | सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 5G नेटवर्क पर 1GB डेटा महज 10 सेकेंड में अपलोड किया, ये 2 HD फिल्मों के बराबर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • S. Korea: ‘1GB In 10 Seconds’ Samsung Electronics Sets New Record For 5G Upload Speed

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 5G मोबाइल कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से अपलोड स्पीड का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने बताया कि उसने मोबाइल कैरियर वेरिजॉन और टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी क्वालकॉम के साथ मिलकर यूएस के टेक्सास के प्लानो में 5G टेस्टिंग के दौरान 711 Mbps की अपलोड स्पीड को दर्ज किया।

ये अपलोडिंग स्पीड इतनी तेज थी कि महज 10 सेकेंड में 1GB की फाइल अपलोड हो गई। खास बात है कि अब तक डाउनलोड स्पीड भी इतनी तेज नहीं है। ये मौजूदा डाउनलोड स्पीड की तुलना में दोगुना थी। इतनी फास्ट अपलोडिंग स्पीड से आने वाले वक्त में व्लॉगर, यूट्यूबर और वीडियो कंटेंट अपलोड करने वाले यूजर्स को फायदा मिलेगा।

टेक्नोलॉजी से अपलोड बैंडविड्थ की स्पीड बढ़ाई
इस टेस्टिंग के दौरान कैरियर एग्रीगेशन टेक्नोलॉजी को लागू किया गया, जिसने 200 MHz की मौजूदा अपलोड बैंडविड्थ को दोगुना कर दिया। ये सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के mm-वेव कॉम्पैक्ट मैक्रो डिवाइस में दो से अधिक आवृत्ति बैंड का उपयोग करती है और MIMO (मल्टीपल-इनपुट और मल्टीपल-आउटपुट) को लागू करके तेजी से अपलोड करना संभव बनाती है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि यह टेक्नोलॉजी हाई-क्वालिटी वीडियो को क्लाउड और SNS पर कभी भी और कहीं भी अपलोड करने में सक्षम बनाती है।

1GB डेटा अपलोड का मतलब क्या है?
हम इस बात का फिल्म के साइज और लेंथ से समझ सकते हैं। जैसे, एक फुल HD फिल्म जिसकी लंबाई 2 घंटे है। यदि वो AVI फॉर्मेट में तब इसका साइज 1GB के करीब हो सकता है। वहीं, ये MP4 फॉर्मेट में है तब इसका साइज 700 से 800MB हो सकता है। वहीं, MKV फॉर्मेट में साइज 500MB के करीब ही होगा। यानी आप MKV फॉर्मेट की 2 HD फिल्में अपलोड कर पाएंगे।

वोडाफोन आइडिया ने 5G स्पीड डाउनलोड का रिकॉर्ड बनाया
टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन आइडिया ने महीनेभर पहले 3.7 Gbps की स्पीड का रिकॉर्ड बनाया। ये भारत में किसी भी टेलीकॉम कंपनी के मुकाबले सबसे ज्यादा है। कंपनी के 5G नेटवर्क की यह स्पीड पुणे में हुए एक ट्रायल के दौरान देखी गई। कंपनी ने यह भी दावा किया कि उसने डाउनलोड स्पीड में 1.5 Gbps का रिकॉर्ड बनाया है। जो कि गांधीनगर और पुणे शहर के मिड बैंड स्पेक्ट्रम पर देखा गया था।

दुनिया में सबसे तेज 5G डाउनलोड स्पीड (Mbps में)

देश 5G डाउनलोड स्पीड 4G डाउनलोड स्पीड
सऊदी अरब 377.2 30.1
दक्षिण कोरिया 336.1 60.5
ऑस्ट्रेलिया 215.8 43.1
ताइवान 211.8 32.9
स्पेन 201.1 28.6

377.2 Mbps का मतलब होता है कि 1 सेकेंड में 377.2 MB डेटा डाउनलोड किया जा सकता है। इसे इस तरह समझ सकते हैं कि 1GB की कोई मूवी आप डाउनलोड करते हैं तब उसमें 3 सेकेंड का वक्त भी नहीं लगेगा। यानी पलक झपकते ही मूवी डाउनलोड हो जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here