Home Entertainment सिनेमा Saif on Bunty Aur Babli 2 Abhishek Bachchan’s replacement | अभिषेक बच्चन के रिप्लेसमेंट पर सैफ बोले- जब तक इसके आसपास कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है, तब तक मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं

Saif on Bunty Aur Babli 2 Abhishek Bachchan’s replacement | अभिषेक बच्चन के रिप्लेसमेंट पर सैफ बोले- जब तक इसके आसपास कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है, तब तक मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं

0
Saif on Bunty Aur Babli 2 Abhishek Bachchan’s replacement | अभिषेक बच्चन के रिप्लेसमेंट पर सैफ बोले- जब तक इसके आसपास कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है, तब तक मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान ने हाल ही में फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में अभिषेक बच्चन की जगह ली है। अभिषेक की जगह लेने के बारे में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सैफ ने कहा जब तक इसके आसपास कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है, तब तक मुझे सच में इससे कोई समस्या नहीं है। फिल्म को क्रिटिक्स के द्वारा नेगेटिव रिव्यूज मिले हैं, लेकिन फैन्स ने पहले ही इसे निराशाजनक करार दिया था जब उन्हें पता चला कि अभिषेक फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। ‘बंटी और बबली’ 2005 में रिलीज हुई थी और इसको डायरेक्ट शाद अली ने किया था। इसमें अभिषेक के साथ रानी मुखर्जी थीं।

आदित्य चोपड़ा ने सैफ से पूछा था कि क्या उन्हें यह रोल करने में कोई समस्या होगी

सैफ कहते हैं, “मुझे आदित्य चोपड़ा (यश राज फिल्म्स के हैड) का फोन आया कि क्या मुझे किसी और एक्टर द्वारा निभाए गए रोल में काम करके कोई दिक्कत होगी क्योंकि वो बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं…और किसी कारण से, वो उस बातचीत को आगे नहीं बढ़ा पाए…और फिर मैंने सोचा कि क्या मुझे यह रोल करके इससे कोई समस्या होगी। मैंने कहा ‘हम तुम’ भी मेरे पास ऐसे ही आई थी, ऐसा होता है। जब तक सब क्लियर है, इसके आसपास कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है, तब तक मुझे वास्तव में कोई समस्या नहीं है।”

‘बंटी’ का किरदार निभाने के लिए सैफ ने कई किलो वजन बढ़ाया

‘बंटी और बबली 2’ में रेलवे टिकट कलेक्टर ‘बंटी’ का किरदार निभाने के लिए सैफ ने वजन बढ़ाया है। इस कॉमेडी फिल्म में सैफ राकेश उर्फ बंटी के किरदार में हैं। इस फिल्म में छोटे से सुस्त शहर फुरसतगंज में रेलवे टिकट कलेक्टर का किरदार निभाने के लिए उन्होंने चुपचाप कई किलो वजन बढ़ा लिया था।

अपनी पत्नी को प्यार करने और अपने परिवार का पूरा ख्याल रखने के बाद भी राकेश बोर हो चुका है। छोटे से शहर के सुस्त जीवन ने उसकी फिटनेस को प्रभावित किया है। वह रोमांच चाहता है, वह रगों में वैसी ही एड्रिनेलीन की लहर चाहता है। छोटे शहर में वह लकीर का फकीर बनने को मजबूर है।

सैफ अली खान ने की अपने किरदार के बारे में बात

सैफ अली खान ने कुछ दिनों पहले हुए एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे इस फिल्म के लिए कई किलो वजन बढ़ाना पड़ा और फिर अपने टाईट पैकिंग शेड्यूल के कारण तेजी से वजन घटाना पड़ा। अब जब मैं पीछे की ओर देखता हूं, तो मुझे इस प्रोसेस से गुजरने की खुशी होती है, क्योंकि राकेश पुराने समय का बंटी फिल्म में बिल्कुल वास्तविक दिखता है।

अब वो एक पारिवारिक व्यक्ति है, जिसने लोगों को ठगना छोड़ दिया है। उसका जीवन स्थिर हो गया है। वो चहेता है, उसके संघर्ष सच्चे हैं। वो एक लीजेंड था, लेकिन अब वो कुछ नहीं। वो अपनी पहचान बनाना चाहता हैं, इसीलिए वो अपने जीवन से निराश है। वो चाहता है कि उसका भी महत्व हो।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here