Home Entertainment सिनेमा Sessions court rejects Gehna Vashisht’s anticipatory bail plea, now Mumbai Crime Branch will investigate the case | सेशन कोर्ट ने खारिज की गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका, अब मुंबई क्राइम ब्रांच करेगी केस की जांच

Sessions court rejects Gehna Vashisht’s anticipatory bail plea, now Mumbai Crime Branch will investigate the case | सेशन कोर्ट ने खारिज की गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका, अब मुंबई क्राइम ब्रांच करेगी केस की जांच

0
Sessions court rejects Gehna Vashisht’s anticipatory bail plea, now Mumbai Crime Branch will investigate the case | सेशन कोर्ट ने खारिज की गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका, अब मुंबई क्राइम ब्रांच करेगी केस की जांच

[ad_1]

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मॉडल और गंदी बात फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ पिछले कई महीनों से पोर्नोोग्राफी मामले में फंसने के बाद सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ मालवाणी पुलिस स्टेशन में उन्हीं की फिल्म में काम कर चुकीं एक एक्ट्रेस ने केस दर्ज करवाया था। इस मामले में हाल ही में गहना ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दर्ज करवाई थी, जिसे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है।

एएनआई के अनुसार, मालवाणी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत के मामले में, मुंबई के सेशन कोर्ट ने गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस केस को अब मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है।

बता दें कि गहना वशिष्ठ और राज की कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मुंबई के मालाड के मालवाणी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। गहना वशिष्ठ इससे पहले इसी तरह के एक अन्य मामले में अरेस्ट भी हो चुकी हैं। इन चारों पर हॉटशॉट और कुछ अन्य ऐप के लिए अश्लील कंटेंट बनाने का आरोप है। गहना पर आरोप है कि वो मॉडल्स को पोर्न वीडियोज शूट करवाने के लिए मजबूर करती थीं, और इनकार करने पर एफआईआर करने की धमकी देती हैं।

जमानत पर रिहा हैं गहना

राज कुंद्रा पोर्न केस में मुंबई पुलिस ने गहना को भी समन भेजा हुआ है। उन्हें क्राइम ब्रांच के सामने अपना बयान रिकॉर्ड करवाने के लिए अभी पेश होना बाकी है। इस मामले में गहना और उनके सहयोगियों की सबसे पहले 21 फरवरी, 2021 को गिरफ्तारी हुई थी। बाद में गहना को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

राज कुंद्रा का सपोर्ट कर फंसी गहना

गहना ने एक इंटरव्यू में अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘मैं फरवरी में अरेस्ट हुई थी, तब वो लड़की आगे क्यों नहीं आई और उसने केस तब दर्ज क्यों नहीं करवाया? मेरे ख्याल से ये इसलिए हुआ है क्योंकि मैं राज कुंद्रा के सपोर्ट में उतर आई। उस लड़की ने ये षड़यंत्र रचा ताकि मैं सच बोलने से डर जाऊं।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here