Home Technology News प्रौद्योगिकी Sony Bravia X80K स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, घर पर ही लें थिएटर का मजा

Sony Bravia X80K स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, घर पर ही लें थिएटर का मजा

0
Sony Bravia X80K स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, घर पर ही लें थिएटर का मजा

[ad_1]

नई दिल्ली : होम अप्लायंसेज की दुनिया में दिग्गज और विश्वसनीय कंपनी सोनी ने भारत में ब्राविया सीरीज के तहत नया स्मार्ट टीवी Sony Bravia X80K लॉन्च कर दिया है. सोनी ब्राविया एक्स80के स्मार्ट टीवी को पांच साइज 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच में पेश किया गया है. सभी टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है. इन टीवी में ऐप्पल AirPlay और होमकिट (HomeKit) सपोर्ट भी दिया गया है.

Sony Bravia X80K टीवी के साथ एचडीआर 10 (HDR10), एचएलजी (HLG) और डॉल्बी विजन (Dolby Vision) का सपोर्ट है. सोनी के इस टीवी में 10W का डुअल स्पीकर दिया गया है. स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस (DTS) डिजिटल सराउंड साउंड का सपोर्ट है. इस टीवी में गूगल टीवी का सपोर्ट और गूगल असिस्टेंट के साथ अमेजन Alexa भी है.

यह भी पढ़ें-  Qualcomm ने लॉन्च किए दो नए प्रोसेसर, इन एंड्रॉयड फोन में मिलेगी यह नई सुविधा

वॉयस कमांड पर चलेगा टीवी
सोनी ब्राविया एक्स80के स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए HDMI 2.1, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, चार HDMI पोर्ट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, ऑडियो जैक और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. टीवी के साथ माइक्रोफोन भी दिया गया है. माइक्रोफोन का इस्तेमाल वॉयस कमांड के लिए किया जा सकता है. टीवी के साथ गूगल प्ले-स्टोर का भी सपोर्ट मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Amazfit GTR 2 का नया वर्जन लॉन्च, कॉलिंग फीचर के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले भी

सोनी ब्राविया एक्स80के स्मार्ट टीवी में 16 जीबी स्टोरेज क्षमता दी गई है. इस स्मार्ट टीवी में Sony 4K HDR प्रोसेसर X1 दिया गया है.टीवी में गेमिंग के लिए ऑटोमेटिक लो लैटेंसी मोड भी दिया गया है. सोनी के इस स्मार्ट टीवी का पैनल LCD वाला है. इसमें 4K (3840×2160) रिजॉल्यूशन मिलेगा. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 50Hz है.

सोनी स्मार्ट टीवी की कीमत
सोनी ब्राविया एक्स80के स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 94,990 रुपये है. अन्य मॉडल की कीमत के बारे में कंपनी द्वारा जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

Tags: Portable gadgets, Smart TV, Sony TV, Tech news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here