Home Technology News प्रौद्योगिकी SUV की शुरुआती कीमत 88.08 लाख रुपए, Z2 समेत 6 वैरिएंट में अवेलेबल | Mahindra launches its new Scorpio N Z2, the price of this SUV is Rs 11.99 lakh, Features & Specs

SUV की शुरुआती कीमत 88.08 लाख रुपए, Z2 समेत 6 वैरिएंट में अवेलेबल | Mahindra launches its new Scorpio N Z2, the price of this SUV is Rs 11.99 lakh, Features & Specs

0
SUV की शुरुआती कीमत 88.08 लाख रुपए, Z2 समेत 6 वैरिएंट में अवेलेबल | Mahindra launches its new Scorpio N Z2, the price of this SUV is Rs 11.99 lakh, Features & Specs

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Auto
  • Mahindra Launches Its New Scorpio N Z2, The Price Of This SUV Is Rs 11.99 Lakh, Features & Specs

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मल्टीनेशनल ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इंडिया में अपनी नई स्कॉर्पियो N Z2 लॉन्च कर दी है। स्कॉर्पियो N SUV के पेट्रोल इंजन से लैस बेस ‘Z2’ ट्रिम की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) है। महिंद्रा ने स्कॉर्पियो N को देश में Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L और Z8L(6S) के साथ 6 वैरिएंट में लॉन्च किया है।

स्कॉर्पियो N के टॉप मॉडल N Z8L की कीमत 23.90 लाख रुपए है। यह SUV 7 कलर डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक, डेजलिंग सिल्वर, रेड रेज, रॉयल गोल्ड और ग्रैंड कैन्यन में अवेलेबल है। वहीं N Z2 मॉडल एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक और डेजलिंग सिल्वर सिर्फ 3 कलर में मिल रहा है।

स्कॉर्पियो N के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
महिंद्रा स्कॉर्पियो N Z2 SUV की सेफ्टी की बात करें तो इसमें ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, फ्रंट और रियर में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और ISOFIX एंकरिंग पॉइंट्स जैसे फीचर्स हैं। स्कॉर्पियो N Z2 में स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी, 2nd row AC वेंट्स, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, USB चार्जिंग पोर्ट, एक मोनोक्रोम मिड डिस्प्ले, पॉवर विंडोज, 2nd row में 1-टच टम्बल सीट, स्किड प्लेट्स, ORVM-माउंटेड LED टर्न सिग्नल्स समेत कई सारे बेहतरीन फीचर्स हैं।

पेट्रोल-डीजल दोनों वैरिएंट में अवेलेबल
महिंद्रा स्कॉर्पियो N Z2 SUV में 2.0-लीटर और टर्बोचार्ज्ड यूनिट का पेट्रोल इंजन है, जो 200bhp की पीक पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, हाईयर ट्रिम लेवल की तुलना में डीजल यूनिट थोड़ी कम पावरफुल है। Z2 ट्रिम लेवल में 2.2-लीटर और टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो सिर्फ 130bhp की पीक पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।

इसके अलावा हम उम्मीद करते हैं कि Z2 ट्रिम एक ‘क्रोम-लेस’ एक्सटीरियर को स्पोर्ट करेगा। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि इन क्रोम एलिमेंट्स को आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा बेस Z2 ट्रिम में 17-इंच के स्टील व्हील्स हैं।

स्कॉर्पियो N SUV की 1 मिनट में 25,000 बुकिंग
बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा स्कॉर्पियो N SUV की महज 1 मिनट में 25,000 बुकिंग हो गई थीं। इसके अलावा बुकिंग पोर्टल खुलने के महज 30 मिनट में 1 लाख से ज्यादा महिंद्रा स्कॉर्पियो N SUV की बुकिंग हो गई थी। इसकी तुलना में महिंद्रा SUV 700 को 25,000 बुकिंग दर्ज करने में 1 घंटे का समय और 50,000 बुकिंग तक पहुंचने में 2 घंटे का समय लगा था।

बुकिंग का इतना प्रभावशाली प्रदर्शन महिंद्रा के लिए एक नया रिकॉर्ड नंबर है। इस तरह के मजबूत बुकिंग आंकड़ों के साथ, ऐसा लगता है कि नई लॉन्च की गई स्कॉर्पियो N SUV कंपनी की अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा है।

25 हजार कस्टमर्स को शुरुआती कीमतों पर मिलेगी
हालांकि, स्कॉर्पियो N बुक करने वाले पहले 25,000 कस्टमर्स को शुरुआती कीमतों पर यह SUV मिलेगी। इस शर्त की अनाउंसमेंट ऑटोमेकर कंपनी ने पहले ही कर दी थी। कहा जा रहा है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो N SUV की सक्सेस का श्रेय XUV700 SUV को भी दिया जा सकता है, क्योंकि महिंद्रा स्कॉर्पियो N से उम्मीदें XUV700 SUV के परफॉर्मेंस पर बेस्ड थीं।

इस साल N SUV की 20,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन होगा
अब महिंद्रा स्कॉर्पियो N SUV की डिलीवरी की तारीख नजदीक है, तो ऑटोमेकर इस साल के आखिरी तक स्कॉर्पियो N SUV की 20,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करने की राह पर है। हालांकि, कंपनी ने बाद में बताया कि SUV के ‘Z8 L’ ट्रिम लेवल को प्राथमिकता दी जाएगी।

इसलिए जिन कस्टमर्स ने स्कॉर्पियो N SUV के ‘Z8 L’ ट्रिम को बुक किया है, उन्हें दूसरों की तुलना में जल्द ही अपनी कार मिलने की संभावना है। हालांकि, यह स्पष्ट है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो N के बेस ट्रिम में SUV के टॉप-एंड ट्रिम में दिखाई देने वाले फीचर्स नहीं होंगे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here