Home Technology News प्रौद्योगिकी Tesla’s call for tax breaks rejected by government in fresh blow | एलन मस्क के इंडिया में एंट्री के प्लान को लगा झटका, सरकार ने टैक्स छूट की मांग खारिज की

Tesla’s call for tax breaks rejected by government in fresh blow | एलन मस्क के इंडिया में एंट्री के प्लान को लगा झटका, सरकार ने टैक्स छूट की मांग खारिज की

0
Tesla’s call for tax breaks rejected by government in fresh blow | एलन मस्क के इंडिया में एंट्री के प्लान को लगा झटका, सरकार ने टैक्स छूट की मांग खारिज की

[ad_1]

नई दिल्ली31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेस्ला की इंडिया में एंट्री की प्लानिंग को झटका लगा है। सरकार ने टेस्ला की इंपोर्ट टैक्स में छूट की मांग को खारिज कर दिया है। आपको बता दें बीते दिनों पहले ट्विटर पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक यूजर ने पूछा था कि, इंडिया में टेस्ला की लॉन्चिंग कब होगी। जिसके जवाब में एलन मस्क ने कहा था कि, इंपोर्ट टैक्स पर फैसला होने के बाद ही टेस्ला इंडिया में एंट्री करेगी। वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पहले ही साफ कर चुके है कि, अगर टेस्ला को टैक्स में छूट चाहिए तो पहले उसे इंडिया में टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने होंगे।

टेस्ला की मांग पर सरकार ने दिया ये जवाब
सरकार ने यह कहते हुए उनकी मांग ठुकरा दी है कि भारत में पहले से इसके लिए पॉलिसी है। इस पॉलिसी के तहत ऑटो कंपनियों को कम इंपोर्ट शुल्क पर भारत में पार्शियली बिल्ट व्हीकल इंपोर्ट करने और यहां उनकी एसेंबलिंग करनी की इजाजत दी गई है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स के चैयरमैन विवेक जौहरी ने बताया, “हमने इस पर विचार किया कि क्या ड्यूटी में किसी तरह की बदलाव की जरूरत है। हमने पाया कि कुछ घरेलू प्रोडक्शन हो रहा है और मौजदूा टैरिफ स्ट्रक्चर पर कुछ इन्वेस्टमेंट आया है। इसलिए यह साफ है कि ड्यूटी से इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं है।”

भारत में अभी इंपोर्ट ड्यूटी ज्यादा
टेस्ला के मॉडल 3 की अमेरिका में 39,990 डॉलर (30 लाख रुपए) कीमत है। लेकिन भारत में इसकी इंपोर्ट ड्यूटी के साथ लगभग 60 लाख रुपए तक कीमत होगी। जो बहुत ज्यादा है। भारत में अभी 30 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाली कारों को इंपोर्ट करने पर इंश्योरेंस, शिपिंग कॉस्ट सहित 100% का टैक्स लगता है। वहीं 30 लाख से कम कीमत वाली कारों को इंपोर्ट करने पर 60% तक की इंपोर्ट ड्यूटी देनी पड़ती है।

टेस्ला की मॉडल 3 लॉन्चिंग की है प्लानिंग
टेस्ला ने मुंबई के पनवेल में अपना ऑफिस रजिस्ट्रड कराया है। कंपनी भारत में अपनी मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही थी। वहीं कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के बाद दूसरी अन्य इलेक्ट्रिक कार भी भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here