Home Entertainment सिनेमा ‘The Kashmir Files’ earns around 180 crores in 11 days, beats ‘Sooryavanshi’ by record margin; Will soon join 200 crore club | ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 11 दिन में कमाए करीब 180 करोड़, रिकॉर्ड मार्जिन से ‘सूर्यवंशी’ को पछाड़ा; जल्द 200 करोड़ क्लब में होगी शामिल

‘The Kashmir Files’ earns around 180 crores in 11 days, beats ‘Sooryavanshi’ by record margin; Will soon join 200 crore club | ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 11 दिन में कमाए करीब 180 करोड़, रिकॉर्ड मार्जिन से ‘सूर्यवंशी’ को पछाड़ा; जल्द 200 करोड़ क्लब में होगी शामिल

0
‘The Kashmir Files’ earns around 180 crores in 11 days, beats ‘Sooryavanshi’ by record margin; Will soon join 200 crore club | ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 11 दिन में कमाए करीब 180 करोड़, रिकॉर्ड मार्जिन से ‘सूर्यवंशी’ को पछाड़ा; जल्द 200 करोड़ क्लब में होगी शामिल

[ad_1]

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर अनुपम खेर स्टारर ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते के चौथे दिन करीब 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने 11 दिन में अब तक करीब 180 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्टों के मुताबिक, यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।

‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रिकॉर्ड मार्जिन से ‘सूर्यवंशी’ को पीछे छोड़ा
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ने इंडिया में दूसरे हफ्ते के चौथे दिन यानी 11वें दिन (सोमवार) 12.40 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते के तीसरे दिन (रविवार) 26.20 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 24.80 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 19.15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म ने इंडिया में 7 दिन में यानी पहले ही हफ्ते में 97.30 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस लिहाज से फिल्म ने 11 दिन में अब तक इंडिया में ही टोटल 179.85 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

तरण आदर्श ने पोस्ट में इस फिल्म को ऐतिहासिक, ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर और सेंसेशनल भी कहा है। उन्होंने बताया है कि पोस्ट पेंडेमिक एरा में दूसरे हफ्ते के ट्रेंड और बिजनेस के मामले में ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने ‘सूर्यवंशी’, ’83’ और हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘स्पाइडर मैन’ को रिकॉर्ड मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे हफ्ते में ‘सूर्यवंशी’ ने 162.50 करोड़ रुपए का नेट बिजनेस किया था। ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि यह फिल्म अगले 2 दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।

दूसरे हफ्ते में फिल्म के लिए स्क्रीन संख्या 4000 की गई
ज्यादातर देखने को यह मिलता है कि रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्मों के कलेक्शन में डाउन फॉल आ ही जाता है, लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ ऐसा नहीं हो रहा है। लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जिसके बिजनेस में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रिन ही मिली थीं। लेकिन, बाद में फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए पहले हफ्ते में स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2000 कर दी गई थी। अब बताया जा रहा है कि दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही फिल्म के लिए स्क्रीन संख्या 4000 कर दी गई है।

फिल्म में नहीं है कोई बड़ा स्टार
इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है, जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here